नई दिल्लीः सीमापुरी थाना क्षेत्र में जुए के अड्डे का भंडाफोड़ करने के बाद फरार हुए कुख्यात बदमाश नीरज शर्मा को सीमापुरी पुलिस (Seemapuri Police) ने गिरफ्तार कर लिया है. नीरज शर्मा (Neeraj Sharma) पुलिस से बचने के लिए पांच सितारा होटल में छिपा था. इसे लेकर डीसीपी आर साथिया सुंदरम (DCP R Sathiya Sundaram) ने जानकारी दी है.
डीसीपी आर साथिया सुंदरम (DCP R Sathiya Sundaram) ने बताया कि गुरुवार को सीमापुरी पुलिस (Seemapuri Police) की टीम ने इलाके में चल रहे जुए के अड्डे का भंडाफोड़ किया था. पुलिस ने अड्डे से 15 लोगों को जुआ खेलते गिरफ्तार किया था. पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि जुआ का अड्डा नीरज शर्मा नाम का बदमाश चला रहा था, जो छापे के दौरान मौके से भागने में कामयाब रहा.
यह भी पढ़ेंः-DWARKA STF: फायरिंग-फिरौती का कुख्यात आरोपी गिरफ्तार
पुलिस की टीम ने नीरज शर्मा को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू की. टेक्निकल सर्विलांस और लोकल इनपुट के आधार पर पता चला कि नीरज शर्मा कड़कड़डूमा इलाके स्थित होटल पार्क प्लाजा में छिपा है, जिसके बाद पुलिस ने उसे होटल से गिरफ्तार कर लिया. नीरज सीमापुरी इलाके का रहने वाला है. उसके घर की तलाशी में एक पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद हुआ है.