ETV Bharat / state

सीमापुरी पुलिस ने बदमाश नीरज शर्मा को किया गिरफ्तार - डीसीपी आर साथिया सुंदरम

पूर्वी दिल्ली के सीमापुरी इलाके में जुए के अड्डे का भंडाफोड़ करने के बाद फरार हुए बदमाश नीरज शर्मा को सीमापुरी पुलिस (Seemapuri Police) ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के घर से एक पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद हुआ है.

seemapuri police arrested crook
सीमापुरी पुलिस बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : May 28, 2021, 9:41 PM IST

नई दिल्लीः सीमापुरी थाना क्षेत्र में जुए के अड्डे का भंडाफोड़ करने के बाद फरार हुए कुख्यात बदमाश नीरज शर्मा को सीमापुरी पुलिस (Seemapuri Police) ने गिरफ्तार कर लिया है. नीरज शर्मा (Neeraj Sharma) पुलिस से बचने के लिए पांच सितारा होटल में छिपा था. इसे लेकर डीसीपी आर साथिया सुंदरम (DCP R Sathiya Sundaram) ने जानकारी दी है.

डीसीपी आर साथिया सुंदरम (DCP R Sathiya Sundaram) ने बताया कि गुरुवार को सीमापुरी पुलिस (Seemapuri Police) की टीम ने इलाके में चल रहे जुए के अड्डे का भंडाफोड़ किया था. पुलिस ने अड्डे से 15 लोगों को जुआ खेलते गिरफ्तार किया था. पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि जुआ का अड्डा नीरज शर्मा नाम का बदमाश चला रहा था, जो छापे के दौरान मौके से भागने में कामयाब रहा.

यह भी पढ़ेंः-DWARKA STF: फायरिंग-फिरौती का कुख्यात आरोपी गिरफ्तार

पुलिस की टीम ने नीरज शर्मा को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू की. टेक्निकल सर्विलांस और लोकल इनपुट के आधार पर पता चला कि नीरज शर्मा कड़कड़डूमा इलाके स्थित होटल पार्क प्लाजा में छिपा है, जिसके बाद पुलिस ने उसे होटल से गिरफ्तार कर लिया. नीरज सीमापुरी इलाके का रहने वाला है. उसके घर की तलाशी में एक पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद हुआ है.

नई दिल्लीः सीमापुरी थाना क्षेत्र में जुए के अड्डे का भंडाफोड़ करने के बाद फरार हुए कुख्यात बदमाश नीरज शर्मा को सीमापुरी पुलिस (Seemapuri Police) ने गिरफ्तार कर लिया है. नीरज शर्मा (Neeraj Sharma) पुलिस से बचने के लिए पांच सितारा होटल में छिपा था. इसे लेकर डीसीपी आर साथिया सुंदरम (DCP R Sathiya Sundaram) ने जानकारी दी है.

डीसीपी आर साथिया सुंदरम (DCP R Sathiya Sundaram) ने बताया कि गुरुवार को सीमापुरी पुलिस (Seemapuri Police) की टीम ने इलाके में चल रहे जुए के अड्डे का भंडाफोड़ किया था. पुलिस ने अड्डे से 15 लोगों को जुआ खेलते गिरफ्तार किया था. पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि जुआ का अड्डा नीरज शर्मा नाम का बदमाश चला रहा था, जो छापे के दौरान मौके से भागने में कामयाब रहा.

यह भी पढ़ेंः-DWARKA STF: फायरिंग-फिरौती का कुख्यात आरोपी गिरफ्तार

पुलिस की टीम ने नीरज शर्मा को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू की. टेक्निकल सर्विलांस और लोकल इनपुट के आधार पर पता चला कि नीरज शर्मा कड़कड़डूमा इलाके स्थित होटल पार्क प्लाजा में छिपा है, जिसके बाद पुलिस ने उसे होटल से गिरफ्तार कर लिया. नीरज सीमापुरी इलाके का रहने वाला है. उसके घर की तलाशी में एक पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.