नई दिल्ली/नोएडा: गौतम बुद्ध नगर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आगामी 31 अक्टूबर तक धारा 144 लागू की गई है. इससे एक जगह पर पांच या उससे अधिक लोग एक साथ जमा नहीं हो सकेंगे. दरअसल आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए नोएडा पुलिस के अधिकारियों ने रविवार को सेक्टर 6 स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में धर्मगुरुओं ,व्यापार मंडल के लोगों व अन्य लोगों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग की. इस दौरान शांति व्यवस्था व आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई.
मीटिंग में अधिकारियों ने आगामी त्योहारों को लेकर आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि लोगों को शांतिपूर्ण तरीके त्योहार मनाने के लिए प्रेरित किया जाए. साथ ही कोई व्यक्ति अफवाह फैलाने या माहौल बिगाड़ने की कोशिश न करे. यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा शांति या कानून व्यवस्था को प्रभावित करने का प्रयास किया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही पुलिस द्वारा सभी मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी भी रखी जाएगी.
इस दौरान अधिकारियों ने उपस्थित लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में भी पूछा. अधिकारियों ने उनसे कहा कि कोई भी परेशानी होने पर तुरंत संबंधित पुलिस अधिकारी, नजदीकी थाने अथवा डायल 112 पर सूचना दें, जिससे तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके. मीटिंग में डीसीपी हरीश चंदर, एडिशनल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी, एसीपी रजनीश वर्मा, सौरभ श्रीवास्तव, अरविंद कुमार, सभी थाने के प्रभारी, आसपास के सभी धार्मिक गुरू, व्यापार मंडल के लोग आदि उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें-ड्रेनेज रिडिजाइनिंग से नांगलोई मेट्रो से टीकरी बॉर्डर के बीच जलजमाव की समस्या होगी दूर
यह भी पढ़ें-दिल्ली एलजी ने सेवानिवृत्त न्यायाधीश पूनम ए बंबा को पुलिस शिकायत प्राधिकरण का अध्यक्ष नियुक्त किया