नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में रविवार को दनकौर सिकंदराबाद रोड पर एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर पलट गई. इस दौरान गाड़ी में बैठे तीन लोग उसमें फंस गए सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने कार में फंसे लोगों को बचाने के लिए कार को गैस कटर से काटकर उन्हें बाहर निकला. कार में सवार तीनों लोग एक ही परिवार के हैं जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दरअसल रविवार देर शाम नोएडा के गेझा निवासी सुमित भाटी परिवार की दो महिलाओं के साथ बिलासपुर के रास्ते दनकौर जा रहे थे. इस दौरान जब वे बिलासपुर कस्बे के बसंती देवी कॉलेज ऑफ लॉ के पास पहुंचे, उनकी कार अनियंत्रित होकर कीकर के पेड़ से टकराकर पलट गई और परिवार के लोग उसमें फंस गए. इसके बाद जैसे तैसे करके महिलाएं तो गाड़ी से बाहर निकल आईं लेकिन सुमित ड्राइवर सीट पर फंस गए जिसके बाद पुलिस ने उन्हें बाहर निकाला. हालांकि किसी को गंभीर चोट नहीं आई है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली के तिलक नगर में रफ्तार का कहर, एक युवक की दर्दनाक मौत, दूसरा घायल
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा ने बताया कि स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर तीन लोग सिकंदराबाद जा रहे थे. रास्ते में कस्बा बिलासपुर के पास तेज रफ्तार के कारण स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो गई और पेड़ से टकराकर पलट गई. हादसे में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. इसके बाद पुलिस ने गैस कटर से स्कॉर्पियो गाड़ी को काटकर उसमें फंसे लोगों को सकुशल बाहर निकाला. उन्हें प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया और परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप