ETV Bharat / state

Delhi Corona Update: दिल्ली में बढ़ते कोरोना के बीच गाइडलाइन में बदलाव नहीं, कल CM करेंगे रिव्यू - 300 patients infected with corona in Delhi

राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 300 नए मामले सामने आए. संक्रमण दर 14 फीसदी तक पहुंच गई है. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जो लोग अस्पताल जा रहे हैं, वे मास्क पहने. जिन्हें बुखार, सर्दी और खांसी की शिकायत है, उन्हें मास्क जरूर पहनना चाहिए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 30, 2023, 4:10 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना एक बार फिर से पैर पसारने लगा है. बीते दिनों 300 कोरोना के मामले आए. वहीं संक्रमण दर 14 फीसदी के करीब पहुंच गई. हालांकि, टेस्ट महज 2160 किए गए. इस बीच दिल्ली के लोगों में इस बात की चिंता सताने लगी है कि क्या दिल्ली में कोरोना का कहर एक बार फिर लोगों की सांसें छीन लेगा? क्या वह अपने बच्चों को मास्क लगाकर स्कूल भेजे या नहीं?

लोगों की चिंताओं के बीच गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि हम रोजाना व्यवस्था पर नजर बनाए हुए हैं. अभी किसी को घबराने की जरूरत नहीं है. सरकार की ओर से जो पहले एडवाइजरी जारी की गई थी, वही एडवाइजरी रहेगी. उन्होंने कहा कि अभी स्कूलों में प्राइमरी और सीनियर सेकेंडरी छात्रों के संबंध में कोई निर्देश जारी नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि अभी छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को पैनिक करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि कुछ हफ्तों से भारत के कई राज्यों के अंदर कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. रोजाना टेस्ट कराए जा रहे हैं. हम दूसरे राज्यों की व्यवस्था को भी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अपनी एडवाइजरी में कहा है कि साउथ इंडिया के चार राज्य और वेस्ट इंडिया के दो राज्य यानी की कुल 6 राज्य में कोरोना के मामले बढ़े हैं. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में केस बढ़ते हैं तो सप्ताह और कुछ दिन बाद दिल्ली में भी मामले बढ़ते हैं. हम इस पर भी नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने कहा कि अभी दिल्ली में ऐसी स्थिति नहीं है कि अस्पताल में मरीजों भर्ती किया जाए. ऑक्सीजन, वेंटिलाइजेशन पर मरीज को डालने के अभी जरूरत नहीं पड़ी है. बाकी हम मामलों को क्लोजली मॉनिटर कर रहे हैं.

सीएम की कॉल पर ली गई मीटिंगः सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बुधवार देर रात कॉल आई, जिसमें उन्होंने कोरोना से संबंधित निर्देश दिए. उनके निर्देश पर आज हमने एक मीटिंग बुलाई. इस मीटिंग में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित बड़े अधिकारी के साथ वह डॉक्टर शामिल रहे जिन्होंने पूर्व में दिल्ली के अंदर कोरोना को कंट्रोल करने में अहम भूमिका निभाई.

सीएम को मॉक ड्रिल के बारे में जानकारी देंगेः स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जो लोग अस्पताल जाते हैं, वह मास्क जरूर पहनें. जिन्हे सर्दी जुखाम है, इंफ्लूंजा के लक्षण हैं, वह मास्क पहने. उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर अभी अस्पताल में मॉक ड्रिल किया गया. हमने अपनी तैयारी का जायजा लिया. हमारी तैयारी अभी बेहतर है. शुक्रवार 31 मार्च को हम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मॉक ड्रिल और आज की मीटिंग के बारे में जानकारी देंगे. सीएम इसका रिव्यू करेंगे. सौरभ ने कहा कि कल मैं मास्क को लेकर कोई प्रस्ताव नहीं देने जा रहा हूं. कोविड के किए जो बेड सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में रिजर्व हैं वह आगे भी रहेंगे.

कोरोना से नहीं हुई दिल्ली में दो मौतः दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बुधवार को जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया गया कि दो लोगों की मौत हुई. इस पर स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दोनों की मौत के पीछे सिर्फ कोरोना नहीं है. उन्होंने कहा कि दोनों मरीज दिल्ली सरकार के अस्पताल में भर्ती नहीं थे. एक नॉर्थन रेलवे के अस्पताल और दूसरा मरीज महराजा अग्रेसन अस्पताल में भर्ती था. एक मरीज 65 साल का और दूसरा मरीज 77 साल का था. एक ने अस्पताल में 26 मार्च को और दूसरे ने 27 मार्च को एडमिशन लिया.

ये भी पढ़ेंः Ram Navami Mishap: इंदौर के बेलेश्वर मंदिर हादसे में 5 लोगों की मौत, PM ने जताया दुख, रेस्क्यू जारी

उन्होंने कहा कि दोनों को कोरोना के अलावा गंभीर बीमारी थी, एक को लीवर और किडनी की बीमारी थी, कई अन्य बीमारी भी थी. दोनों के विषय में कहा जाता है कि उनकी मौत कॉरोना से नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि जरूरत के हिसाब से दिल्ली में टेस्ट बढ़ा दिए जाएंगे. अगर अस्पताल को लगता है कि मरीज का कोरोना टेस्ट होना चाहिए तो वह करा सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः Money For Surgery Case: दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में CBI का छापा, डॉक्टर को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना एक बार फिर से पैर पसारने लगा है. बीते दिनों 300 कोरोना के मामले आए. वहीं संक्रमण दर 14 फीसदी के करीब पहुंच गई. हालांकि, टेस्ट महज 2160 किए गए. इस बीच दिल्ली के लोगों में इस बात की चिंता सताने लगी है कि क्या दिल्ली में कोरोना का कहर एक बार फिर लोगों की सांसें छीन लेगा? क्या वह अपने बच्चों को मास्क लगाकर स्कूल भेजे या नहीं?

लोगों की चिंताओं के बीच गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि हम रोजाना व्यवस्था पर नजर बनाए हुए हैं. अभी किसी को घबराने की जरूरत नहीं है. सरकार की ओर से जो पहले एडवाइजरी जारी की गई थी, वही एडवाइजरी रहेगी. उन्होंने कहा कि अभी स्कूलों में प्राइमरी और सीनियर सेकेंडरी छात्रों के संबंध में कोई निर्देश जारी नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि अभी छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को पैनिक करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि कुछ हफ्तों से भारत के कई राज्यों के अंदर कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. रोजाना टेस्ट कराए जा रहे हैं. हम दूसरे राज्यों की व्यवस्था को भी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अपनी एडवाइजरी में कहा है कि साउथ इंडिया के चार राज्य और वेस्ट इंडिया के दो राज्य यानी की कुल 6 राज्य में कोरोना के मामले बढ़े हैं. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में केस बढ़ते हैं तो सप्ताह और कुछ दिन बाद दिल्ली में भी मामले बढ़ते हैं. हम इस पर भी नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने कहा कि अभी दिल्ली में ऐसी स्थिति नहीं है कि अस्पताल में मरीजों भर्ती किया जाए. ऑक्सीजन, वेंटिलाइजेशन पर मरीज को डालने के अभी जरूरत नहीं पड़ी है. बाकी हम मामलों को क्लोजली मॉनिटर कर रहे हैं.

सीएम की कॉल पर ली गई मीटिंगः सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बुधवार देर रात कॉल आई, जिसमें उन्होंने कोरोना से संबंधित निर्देश दिए. उनके निर्देश पर आज हमने एक मीटिंग बुलाई. इस मीटिंग में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित बड़े अधिकारी के साथ वह डॉक्टर शामिल रहे जिन्होंने पूर्व में दिल्ली के अंदर कोरोना को कंट्रोल करने में अहम भूमिका निभाई.

सीएम को मॉक ड्रिल के बारे में जानकारी देंगेः स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जो लोग अस्पताल जाते हैं, वह मास्क जरूर पहनें. जिन्हे सर्दी जुखाम है, इंफ्लूंजा के लक्षण हैं, वह मास्क पहने. उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर अभी अस्पताल में मॉक ड्रिल किया गया. हमने अपनी तैयारी का जायजा लिया. हमारी तैयारी अभी बेहतर है. शुक्रवार 31 मार्च को हम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मॉक ड्रिल और आज की मीटिंग के बारे में जानकारी देंगे. सीएम इसका रिव्यू करेंगे. सौरभ ने कहा कि कल मैं मास्क को लेकर कोई प्रस्ताव नहीं देने जा रहा हूं. कोविड के किए जो बेड सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में रिजर्व हैं वह आगे भी रहेंगे.

कोरोना से नहीं हुई दिल्ली में दो मौतः दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बुधवार को जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया गया कि दो लोगों की मौत हुई. इस पर स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दोनों की मौत के पीछे सिर्फ कोरोना नहीं है. उन्होंने कहा कि दोनों मरीज दिल्ली सरकार के अस्पताल में भर्ती नहीं थे. एक नॉर्थन रेलवे के अस्पताल और दूसरा मरीज महराजा अग्रेसन अस्पताल में भर्ती था. एक मरीज 65 साल का और दूसरा मरीज 77 साल का था. एक ने अस्पताल में 26 मार्च को और दूसरे ने 27 मार्च को एडमिशन लिया.

ये भी पढ़ेंः Ram Navami Mishap: इंदौर के बेलेश्वर मंदिर हादसे में 5 लोगों की मौत, PM ने जताया दुख, रेस्क्यू जारी

उन्होंने कहा कि दोनों को कोरोना के अलावा गंभीर बीमारी थी, एक को लीवर और किडनी की बीमारी थी, कई अन्य बीमारी भी थी. दोनों के विषय में कहा जाता है कि उनकी मौत कॉरोना से नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि जरूरत के हिसाब से दिल्ली में टेस्ट बढ़ा दिए जाएंगे. अगर अस्पताल को लगता है कि मरीज का कोरोना टेस्ट होना चाहिए तो वह करा सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः Money For Surgery Case: दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में CBI का छापा, डॉक्टर को किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.