नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर निगम मुख्यालय सिविक सेंटर के बाहर मेयर और कमिश्नर के खिलाफ प्रदर्शन किया. एमसीडी स्वच्छता कर्मचारी यूनियन के बैनर तले हुए इस विरोध प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में सफाई कर्मचारी शामिल हुए. इस दौरान कई सफाई कर्मचारियों ने अर्धनग्न होकर विरोध जताया. एमसीडी स्वच्छता कर्मचारी यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष आरबी ऊंटवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने चुनाव प्रचार के दौरान यह वादा किया था कि अगर उनकी सरकार एमसीडी में बनी तो कच्चे कर्मचारियों को तुरंत नियमित किया जाएगा और जितनी भी लंबित मांगे हैं उसे पूरा किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि एमसीडी में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद सफाई कर्मचारियों की कोई भी मांगें पूरी नहीं की गई. आज भी उन्हें केवल आश्वासन ही मिल रहा है. ऊंटवाल ने कहा कि एमसीडी के सफाई कर्मचारी सात जून से मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरने पर बैठे हैं, बावजूद इसके कोई उनकी सुध नहीं ले रहा है.
यूनियन अध्यक्ष ने कहा कि कर्मचारियों की लंबित मांगों में है कि सभी कर्मचारियों को जल्द नियमित किया जाए. साथ ही कच्चे व नियमित कर्मचारियों की समय पर वेतन दिया जाए और करुणामूलक आधार पर लगे हुए आश्रितों को काम पर लगाया जाए. यूनियन नेताओं ने कहा कि सभी लंबित मांगों को लेकर निगम कर्मचारी एकजुट हैं. अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो वे हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे.
यह भी पढ़ें-मणिपुर हिंसा: जंतर-मंतर पर AAP का प्रदर्शन, केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी