नई दिल्ली/ ग्रेटर नोएडा: नोएडा के बिसरख थाना पुलिस की बुधवार को शातिर बाइक सवार लुटेरे से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी. इसके बाद उसे घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. पुलिस ने बदमाश के पास से अवैध तमंचा, कारतूस, लूट का मोबाइल और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है.
वाहन चेकिंग को दौरान गिरफ्तारी: गुरुवार देर शाम बिसरख पुलिस चार मूर्ति गोल चक्कर के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस को एक संदिग्ध बाइक सवार आता दिखा. पुलिस ने जब बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार वहां से भागने की कोशिश करने लगा. पुलिस ने बाइक सवार का पीछा किया और एनएक्स सर्विस रोड पर मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया. बाइक सवार ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की. इसके बाद पुलिस द्वारा चलाई गई गोली से बदमाश घायल हो गया. पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया.
ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने विदेशी महिलाओं से झपटमारी करने वाला बदमाश को दबोचा, 11 मामले सुलझे
कई मामलों में है आरोपी: एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा हिरदेश कठेरिया ने बताया कि बिसरख पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी तभी पुलिस ने एक संदिग्ध बाइक सवार को रोकने की कोशिश की. जब बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी है. बदमाश की पहचान दनकौर थाना क्षेत्र के चंचुला निवासी विनीत कुमार के रूप में हुई है. एडीसीपी ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश के द्वारा कई लूट की घटनाओं को अंजाम दिया गया है.
बीते दिनों 30 अक्टूबर को डी मार्ट के सामने से ऑटो में बैठकर जा रही है एक महिला से आरोपी ने मोबाइल फोन छीन लिया था. इसके बाद बिसरख पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी. आरोपी पर थाना फेस 3 में भी लूट का एक मामला दर्ज है. पुलिस आरोपी के अन्य अपराधी इतिहास खंगाल रही है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से लूट के 10 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. इसके अलावा लूट की घटनाओं को अंजाम देने में प्रयोग होने वाली मोटरसाइकिल, तमंचा, एक खोखा कारतूस और दो जिंदा कारतूस भी पुलिस ने बरामद किए हैं.
ये भी पढ़ें: नोएडा पुलिस ने 7 घंटे के अंदर हत्याकांड का किया खुलासा, छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर नहर में फेंका था शव