नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में 7 नवंबर को पेट्रोल पंप कर्मचारियों से हुई लाखों की लूट का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी लैपर्ड समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से लूटे गए रुपए और वारदात में इस्तेमाल वाहन को बरामद कर लिया गया है. वारदात का मास्टरमाइंड लेपर्ड खुद को काफी चलाक समझता है. उसने अपनी चालाकी से पड़ोसी व दो सगे भाइयों को भी वारदात में शामिल कर लिया.
दरअसल, गाजियाबाद में सात नवंबर को थाना इंदिरापुरम क्षेत्र स्थित पैट्रोल पंप के कर्मचारियों से दो अज्ञात बाइक सवारों ने 9.56 लाख की लूट की थी. डीसीपी ट्रांस हिंडन शुभम पटेल ने बताया कि घटना में थाना इंदिरापुरम पुलिस ने बुधवार को घटना में फरार मुख्य आरोपी अभिषेक उर्फ लैपर्ड समेत वारदात मे शामिल दो अन्य सागर व सूरज को गिरफ्तार किया है. इस प्रकरण में 11 नवम्बर को घटना में शामिल पांच अन्य अभियुक्तों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.
सगे भाइयों को लालच देकर गैंग में शामिल किया: पूछताछ में पुलिस को पता चला कि सागर व सूरज दोनों आपस में सगे भाई हैं. दोनों अभिषेक उर्फ लैपर्ड के पड़ोसी है. सागर और सूरज इंदिरापुरम के उसी पेट्रोल पंप पर काम करते थे जिसका कैश लूट गया. उन्हें कैश के बारे में सारी जानकारी थी कि कब और कैसे कैश जाता है. इन्होंने ही अपने अन्य साथियों को इसकी जानकारी दी थी. इसके बाद इस लूट को अंजाम दिया गया था. वारदात के समय अभिषेक उर्फ लेपर्ड बाइक चला रहा था.
- ये भी पढ़ें: Crime in NCR: गेस्ट हाउस से नौकर और साथियों ने किए करोड़ों के गहने और नगद चोरी, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस करेगी सख्त कार्रवाई: पुलिस ने सभी आरोपियों के कब्जे से सात लाख रुपये बरामद कर लिए हैं. आरोपी लेपर्ड काफी बड़ा लुटेरा बनना चाहता है. वह काफी चालाकी से अपने गैंग में लोगों को शामिल करता है. पुलिस अब उस पर सख्त कार्रवाई करेगी.