नई दिल्ली: नशे में धुत वैगनआर कार सवार महिला ने बाइक सवार को कुचल दिया. कल्याणपुरी थाना क्षेत्र के NH-9 पर हुए इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों सौंप दिया है साथ ही आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया.
मृतक की पहचान 28 वर्षीय अभिषेक कपूर के तौर पर हुई है. वह पूर्वी दिल्ली के शकरपुर का रहने वाला था, जो रैपीडो कंपनी में बाइक ड्राइवर के तौर पर काम कर रहा था. बताया जा रहा है कि बीती रात तकरीबन 11:00 बजे वो किसी सवारी को छोड़कर लौट रहा था तभी कल्याणपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत विनोद नगर जल बोर्ड कार्यालय के पास वैगनआर कार सवार महिला ने अभिषेक की बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गई. राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. चश्मदीदों के मुताबिक महिला शराब के नशे में धुत थी.
वहीं घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि रात करीब 10:39 बजे कल्याणपुरी थाना में दुर्घटना के संबंध में पीसीआर कॉल प्राप्त हुई. सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत पूर्वी विनोद नगर के जल बोर्ड कार्यालय के पास एनएच-9 पर पहुंची, जहां एक क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल और एक वैगन आर कार घटनास्थल पर मिली. शुरुआती जांच में पता चला है कि कार के चालक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी और सवार को चोटें आईं, जिन्हें पटपड़गंज के मैक्स अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल पहुंचने पर घायल को मृत घोषित कर दिया गया, जिसकी पहचान अभिषेक कपूर के रूप में हुई, शनिवार सुबह अभिषेक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया.
वहीं कार चालक की पहचान दिल्ली से सटे गाजियाबाद में 35 वर्षीय सुनीता के तौर पर हुई है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. मेडिकल जांच में उनके नशे में होने की पुष्टि हुई है. आगे की जांच की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप