नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में दिल्ली पुलिस के रिटायर दारोगा के बेटे की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है. हमलावरों ने पहले तो सरेराह उसे बुरी तरह से पीटा फिर ईंट से उसका सिर कूच कर मौत के घाट उतार दिया. घटना का एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है .
ये भी पढ़ें : गाजियाबाद की सोसाइटी में पटाखे जलाने को लेकर मारपीट, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
जानकारी के मुताबिक होटल पर गाड़ी पार्किंग को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर झगड़ा हुआ, जिसमें एक पक्ष को लोगों ने पहले युवक को जमकर पीटा फिर उस पर ईंट से हमला कर दिया. मृतक की पहचान जावली गांव के रहने वाले 35 वर्षीय अरुण के रूप में हुई है. मृतक दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड दारोगा का बेटा था. घटना से संबंधित वीडियो वायरल होने के बाद गाजियाबाद पुलिस ने आनन-फानन में पांच टीमों का गठन कर दिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है.
घटना गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ इलाके की है जहां मंगलवार रात करीब नौ बजे पुलिस को सूचना मिली कि ओप्स किचन के सामने दो पक्षों में विवाद हो गया. इसमें एक पक्ष ने अरुण नाम के व्यक्ति की पीट पीटकर हत्या कर दी गई. घायल अरुण को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि शुरू में किसी को समझ नहीं आया कि अरुण के साथ क्या हुआ है. मामले की जांच पड़ताल शुरू की गई. इस बीच एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि अरुण घायल अवस्था में रोड पर पड़ा हुआ है और उस पर एक व्यक्ति ने ईंट से हमला कर रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप