नई दिल्ली: कोरोना के खिलाफ जंग में स्थानीय लोगों के साथ-साथ निगम की भूमिका भी काफी अहम है. इसी क्रम में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पूर्वी दिल्ली नगर निगम (EDMC) लगातार दिल्ली के कई इलाकों में कीटाणु नाशक दवाओं का छिड़काव कर सैनिटाइजेशन का काम कर रहा है. ऐसा ही दिल्ली के रघुवरपुरा वार्ड में नजर आया.
घरों को किया गया सैनेटाइज
रघुवरपुरा वार्ड की राजगढ़ कॉलोनी में स्थानीय लोग निगम कर्मचारियों के साथ मिलकर सैनिटाइजेशन के काम में मदद करते हुए नजर आए. इसके साथ ही स्थानीय निगम पार्षद व शाहदरा साउथ जोन के डिप्टी चेयरमैन श्याम सुंदर अग्रवाल ने भी इस काम में अपना योगदान दिया. श्याम सुंदर अग्रवाल ने खुद दर्जनों घरों में स्प्रिंकलर मशीन से कीटाणु नाशक दवाओं का छिड़काव कर सैनिटाइजेशन किया.
साथ ही स्थानीय लोगों में कमल वर्मा, महेश राजोर, पवन जैन, उर्मिला राजोर ने भी स्प्रिंकलर मशीन से कीटाणु नाशक दवाओं का छिड़काव किया. श्याम सुंदर अग्रवाल ने बताया कि स्थानीय लोगों का निगम कर्मचारियों का सहयोग करना एक अच्छा कदम है. वहीं रघुवरपुरा वार्ड में स्थानीय लोग बढ़-चढ़कर निगम कर्मचारियों की मदद कर रहे हैं.