नई दिल्ली / गाजियाबाद: गाजियाबाद में एक व्यक्ति ने युवक को बीच रोड पर ईंट से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. इससे जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ है. हमला करने के बाद व्यक्ति घटनास्थल से फरार हो गया. वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने जांच की तो पता चला की जो व्यक्ति हमला कर रहा है वह घायल युवक का मौसा है, जिसने युवक की हत्या करने की कोशिश की. फिलहाल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दरअसल मामला ट्रॉनिका सिटी इलाके की पुश्ता पुलिस चौकी के क्षेत्र का है. यहां के खुशहाल पार्क इलाके से वीडियो वायरल हुआ, जिसमें देखा जा सकता है कि एक युवक घायल अवस्था में रोड पर पड़ा हुआ है. इस दौरान दूसरा व्यक्ति ईंट उठाकर लाता है और उस पर हमला कर देता है. इसके बाद लोग बीच-बचाव के लिए आए तो आरोपी वहां से भाग निकला. पुलिस के मुताबिक, हमला करने वाले व्यक्ति का नाम शकील है और घायल युवक का नाम शादाब है. आरोपी घायल का मौसा लगता है.
यह भी पढ़ें-ककहरा न सुना पाने पर जालिम पिता ने मासूम बच्चे को पीटकर रस्सी से लटकाया, Video Viral
पुलिस जांच में पता चला कि शकील और शादाब के बीच झगड़ा हो गया था, जिससे शकील ने शराब के नशे में हमला किया. वीडियो शनिवार शाम को वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस ने रविवार सुबह बताया कि आरोपी शकील को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसीपी रजनीश उपाध्याय का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें-Dispute on bike Parking: छोटी सी बात पर चले लाठी-डंडे, वीडियो वायरल होने के बाद 3 युवक गिरफ्तार