ETV Bharat / state

Crime in Delhi: होटल में नाबालिग लड़कियों से रेप, मार्केट एसोसिएशन ने प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार - Rape with two minor girls in Shahdara

शाहदरा जिला के जगतपुरी में दो नाबालिगों के साथ हुए रेप के मामले में मार्केट एसोसिएशन ने प्रशासन के कार्यों पर सवाल उठाया है. नाबालिग की शिकायत के बाद एसोसिएशन वालों ने प्रशासन से ऐसे होटलों को बंद करने की मांग की है. फिलहाल दोनों आरोपी फरार है और पुलिस जांच में जुटी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 26, 2023, 10:31 PM IST

नई दिल्ली: शाहदरा जिला के जगतपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदर नगर के होटल में दो नाबालिग लड़की के साथ रेप का मामला सामने आया है. दो अलग-अलग घटनाओं में दो युवक ने नाबालिग लड़की के साथ रेप किया. नाबालिग की शिकायत पर जगतपुरी थाना पुलिस ने रेप सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. मामले के संज्ञान में आने के बाद दिल्ली महिला आयोग की चीफ स्वाति मालीवाल ने भी दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. फिलहाल दोनों ही मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है और आरोपी फरार हैं.

मार्केट एसोसिएशन का प्रदर्शन: नाबालिग से हुई रेप की घटना को लेकर मार्केट एसोसिएशन से जुड़े लोगों ने प्रदर्शन किया. एसोसिएशन के लोगों का कहना है कि इसके लिए प्रशासन जिम्मेदार है. प्रशासन को देखना चाहिए कि इन होटलों में क्या कुछ हो रहा है. कुछ घंटे के लिए ही होटल में बुकिंग होती है और लड़का-लड़की, महिला-पुरूष आते जाते हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि होटलों में क्या कुछ हो रहा होगा.

मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारी ने बताया कि वह लोग अगर इस तरीके के होटल पर सवाल उठाते हैं तो होटल मालिक लाइसेंस होने की बात कह कर उन्हें चुप कर देते हैं. ऐसे में इन होटल पर नजर रखने की जिम्मेदारी प्रशासन की है, ताकि इस तरीके की घटना को रोका जा सके.

ये भी पढ़ें : Delhi Crime: दिल्ली के एक होटल में पति ने काटा पत्नी का हाथ, आरोपी पति मौके से फरार

पुलिस कर रही है जांच: इस घटना को लेकर शाहदरा जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है. अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक घटना गुरुवार रात की है, घटना के बाद दोनों पीड़िता कृष्णा नगर थाना पहुंची. घटना स्थल जगतपुरी थाना क्षेत्र होने की वजह से उन्हें जगतपुरी थाना भेजा गया. थाना पहुच कर दोनों नाबालिगों ने शिकायत दर्ज कराई. पुलिस की शुरूआती जांच में पता चला कि दोनों नाबालिग की हाल ही में आरोपियों से दोस्ती हुई थी.

ये भी पढ़ें: Deadly attack: नरेला में छात्र और राहगीरों पर चापड़ से जानलेवा हमला, लोगों ने आरोपी को किया पुलिस के हवाले

नई दिल्ली: शाहदरा जिला के जगतपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदर नगर के होटल में दो नाबालिग लड़की के साथ रेप का मामला सामने आया है. दो अलग-अलग घटनाओं में दो युवक ने नाबालिग लड़की के साथ रेप किया. नाबालिग की शिकायत पर जगतपुरी थाना पुलिस ने रेप सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. मामले के संज्ञान में आने के बाद दिल्ली महिला आयोग की चीफ स्वाति मालीवाल ने भी दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. फिलहाल दोनों ही मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है और आरोपी फरार हैं.

मार्केट एसोसिएशन का प्रदर्शन: नाबालिग से हुई रेप की घटना को लेकर मार्केट एसोसिएशन से जुड़े लोगों ने प्रदर्शन किया. एसोसिएशन के लोगों का कहना है कि इसके लिए प्रशासन जिम्मेदार है. प्रशासन को देखना चाहिए कि इन होटलों में क्या कुछ हो रहा है. कुछ घंटे के लिए ही होटल में बुकिंग होती है और लड़का-लड़की, महिला-पुरूष आते जाते हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि होटलों में क्या कुछ हो रहा होगा.

मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारी ने बताया कि वह लोग अगर इस तरीके के होटल पर सवाल उठाते हैं तो होटल मालिक लाइसेंस होने की बात कह कर उन्हें चुप कर देते हैं. ऐसे में इन होटल पर नजर रखने की जिम्मेदारी प्रशासन की है, ताकि इस तरीके की घटना को रोका जा सके.

ये भी पढ़ें : Delhi Crime: दिल्ली के एक होटल में पति ने काटा पत्नी का हाथ, आरोपी पति मौके से फरार

पुलिस कर रही है जांच: इस घटना को लेकर शाहदरा जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है. अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक घटना गुरुवार रात की है, घटना के बाद दोनों पीड़िता कृष्णा नगर थाना पहुंची. घटना स्थल जगतपुरी थाना क्षेत्र होने की वजह से उन्हें जगतपुरी थाना भेजा गया. थाना पहुच कर दोनों नाबालिगों ने शिकायत दर्ज कराई. पुलिस की शुरूआती जांच में पता चला कि दोनों नाबालिग की हाल ही में आरोपियों से दोस्ती हुई थी.

ये भी पढ़ें: Deadly attack: नरेला में छात्र और राहगीरों पर चापड़ से जानलेवा हमला, लोगों ने आरोपी को किया पुलिस के हवाले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.