ETV Bharat / state

आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू, नए वोटर्स पर विशेष फोकस कर रहा प्रशासन - विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची

नोएडा में चुनाव के मद्देनजर तैयारियां शुरू हो गई हैं. भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान की शुरुआत की है. अभियान के तहत नए वोटर्स पर विशेष फोकस किया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 27, 2023, 9:59 PM IST

नए वोटर्स पर विशेष फोकस

नई दिल्ली/नोएडा: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान की शुरुआत शुक्रवार से की. 1 जनवरी, 2024 तक जिनकी उम्र 18 की हो जाएगी, उन्हें मतदाता बनाने पर विशेष फोकस किया जाएगा. गौतम बुद्ध नगर के डीएम मनीष वर्मा ने बताया कि दावा और आपत्ति के निस्तारण के बाद 5 जनवरी को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी.

6 दिन चलेगा विशेष अभियान: गौतम बुद्ध नगर डीएम मनीष कुमार वर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज से मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है. अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए यह पुनरीक्षण का कार्यक्रम काफी महत्वपूर्ण है. वर्मा ने बताया कि 27 अक्टूबर 2023 को मतदाता सूची का आलेख्य का प्रकाशन किया जाएगा. दावे और आपत्ति के लिए 27 अक्टूबर 2023 से दिसंबर 2023 समय निर्धारित किया गया है. इस अवधि के दौरान 4, 5, 25 और 26 नवम्बर 2023 तथा 2 और 3 दिसम्बर, 2023 को विशेष अभियान चलाया जाएगा. उसके बाद दावा और आपत्ति के निस्तारण के बाद 5 जनवरी को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा. अभी जिले में 70 लाख 53 हजार 995 मतदाता है और 1804 पोलिंग बूथ हैं.

ये भी पढ़ें: मंत्री सौरभ भारद्वाज ने फरिश्ते योजना को बंद करने का बड़े अधिकारियों पर लगाया गंभीर आरोप

हाईराइज सोसायटी की बिल्डिंगों में बूथ: डीएम मनीष कुमार ने बताया कि हाल में ही हम लोगों ने एक व्यापक व्यापक अभियान चलाकर हाईराइज सोसायटी की बिल्डिंगों में बूथ बनाए हैं. हमने इसका प्रचार प्रसार भी किया है. नोएडा दादरी और जेवर के मतदाताओं से अपील की गई है कि वे अपने-अपने बूथों को चेक कर ले, क्योंकि कई जगह पर कुछ परिवर्तन किए गए हैं. हमारे बीएलओ घर जा जाकर जानकारी भी देंगे और सत्यापन भी करेंगे.

डीएम ने बताया कि वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने व संशोधन आदि के लिए भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट www.voterportal.eci.gov.in एवं nvsp.in से प्राप्त की जा सकती हैं. इसके अलावा वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कर मोबाइल से भी यह सेवाएं ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि सभी विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट www.ceouttarpradesh.nic.in पर उपलब्ध हैं. इसमें कोई भी मतदाता अपना नाम ढूढ़ सकता हैं.

ये भी पढ़ें: MCD Meeting Postponed: दिल्ली नगर निगम की बैठक हुई स्थगित, विपक्ष ने कहा- एजेंडा तय नहीं कर पा रही आप सरकार

नए वोटर्स पर विशेष फोकस

नई दिल्ली/नोएडा: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान की शुरुआत शुक्रवार से की. 1 जनवरी, 2024 तक जिनकी उम्र 18 की हो जाएगी, उन्हें मतदाता बनाने पर विशेष फोकस किया जाएगा. गौतम बुद्ध नगर के डीएम मनीष वर्मा ने बताया कि दावा और आपत्ति के निस्तारण के बाद 5 जनवरी को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी.

6 दिन चलेगा विशेष अभियान: गौतम बुद्ध नगर डीएम मनीष कुमार वर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज से मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है. अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए यह पुनरीक्षण का कार्यक्रम काफी महत्वपूर्ण है. वर्मा ने बताया कि 27 अक्टूबर 2023 को मतदाता सूची का आलेख्य का प्रकाशन किया जाएगा. दावे और आपत्ति के लिए 27 अक्टूबर 2023 से दिसंबर 2023 समय निर्धारित किया गया है. इस अवधि के दौरान 4, 5, 25 और 26 नवम्बर 2023 तथा 2 और 3 दिसम्बर, 2023 को विशेष अभियान चलाया जाएगा. उसके बाद दावा और आपत्ति के निस्तारण के बाद 5 जनवरी को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा. अभी जिले में 70 लाख 53 हजार 995 मतदाता है और 1804 पोलिंग बूथ हैं.

ये भी पढ़ें: मंत्री सौरभ भारद्वाज ने फरिश्ते योजना को बंद करने का बड़े अधिकारियों पर लगाया गंभीर आरोप

हाईराइज सोसायटी की बिल्डिंगों में बूथ: डीएम मनीष कुमार ने बताया कि हाल में ही हम लोगों ने एक व्यापक व्यापक अभियान चलाकर हाईराइज सोसायटी की बिल्डिंगों में बूथ बनाए हैं. हमने इसका प्रचार प्रसार भी किया है. नोएडा दादरी और जेवर के मतदाताओं से अपील की गई है कि वे अपने-अपने बूथों को चेक कर ले, क्योंकि कई जगह पर कुछ परिवर्तन किए गए हैं. हमारे बीएलओ घर जा जाकर जानकारी भी देंगे और सत्यापन भी करेंगे.

डीएम ने बताया कि वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने व संशोधन आदि के लिए भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट www.voterportal.eci.gov.in एवं nvsp.in से प्राप्त की जा सकती हैं. इसके अलावा वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कर मोबाइल से भी यह सेवाएं ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि सभी विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट www.ceouttarpradesh.nic.in पर उपलब्ध हैं. इसमें कोई भी मतदाता अपना नाम ढूढ़ सकता हैं.

ये भी पढ़ें: MCD Meeting Postponed: दिल्ली नगर निगम की बैठक हुई स्थगित, विपक्ष ने कहा- एजेंडा तय नहीं कर पा रही आप सरकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.