नोएडा/नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शुक्रवार को नोएडा पहुंचे. उन्होंने वाजिदपुर में समाजसेवी स्वर्गीय राजपाल यादव की मूर्ति का अनावरण किया. इस दौरान यादव ने वर्तमान सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि आज पूरा प्रदेश महिलाओं और लड़कियों के लिए असुरक्षित हो गया है. बीजेपी के लोग गुंडागर्दी पर उतर आए हैं. हर किसी की जबान बंद कर रहे हैं. उन्होंने कानपुर में हुई मां-बेटी की मौत की घटना पर भी जमकर निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि काम हमने किया था और फीता वर्तमान सरकार काट रही है. नोएडा में हो रहे लगातार एनकाउंटर पर कहा कि कानून व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ है. आंकड़ों के मुताबिक, महिलाएं सुरक्षित नहीं है. तारीफ बटोरने के लिए फर्जी एनकाउंटर करवाए जा रहे हैं. वक्त आने पर यह सभी फर्जी एनकाउंटर करने वाले पुलिस वाले सलाखों के पीछे होंगे.
उन्होंने कहा कि सरकार अपनी कमियों को छुपाने के लिए फर्जी तरीके से एनकाउंटर करा रही है. सरकार प्रदेश में विकास करने की जगह बेरोजगारी खत्म करने की फिराक में है. अंग्रेजों जैसा व्यवहार प्रदेश में लोगों के साथ किया जा रहा है. जातिगत जनगणना प्रदेश सरकार को करानी चाहिए, पर सरकार उस पर खामोश है.
यादव ने आगे कहा कि नोएडा शहर को बसाने में सबसे बड़ा योगदान समाजवादी पार्टी का है. यहां पर बड़ी-बड़ी कंपनियां और मेट्रो की स्थापना सपा ने की है, पर इसका उद्घाटन सत्ता में बैठी पार्टियों ने किया है. अगर वर्तमान में समाजवादी पार्टी की सरकार उत्तर प्रदेश में होती तो नोएडा के विकास की गति को और तेजी मिलती. लोगों को बिल्डर को पैसे देने के बावजूद फ्लैट नहीं मिल पा रहा है. प्रदेश की सरकार आम जनता की सुनने की जगह गुंडों को सुन रही है.
ये भी पढ़ें: Noida Crime: OYO होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, 7 लड़कियों को किया गया रेस्क्यू, 4 गिरफ्तार