नई दिल्ली/नोएडा: फर्जी तरीके से कंपनियों का रजिस्ट्रेशन कराकर 15 हजार करोड़ रुपये से अधिक के फजीवाड़े के मामले में नोएडा पुलिस को कई अन्य कंपनियों के बारे में जानकारी मिली है. यह जानकारी राज्य की जीएसटी टीम द्वारा उपलब्ध कराई गई है. रिमांड के दौरान भी पुलिस को कई अन्य कंपनियों की जानकारी मिली थी, जिसका जल्द खुलासा किया जाएगा.
एडिशनल डीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि इन कंपनियों की छानबीन कर इसमें शामिल अन्य आरोपियों को जल्द ही पकड़ा जाएगा. फरार आरोपियों की तलाश में नोएडा पुलिस की टीम राजस्थान, दिल्ली, गुजरात और हरियाणा के अलावा यूपी के भी कई शहरों में दबिश दे रही है. साथ ही आरोपियों के जिन कार्यालयों की जानकारी पुलिस को मिली है, वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. साथ ही दिल्ली के रोहिणी स्थित कार्यालय में बीते तीन माह में कितने लोग आए, इसका भी ब्यौरा एकत्र किया जा रहा है. वहीं बरामद मोबाइल की जांच लगभग पूरी होने वाली है, जिससे कई राज निकलकर सामने आएंगे. उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं.
गौरतलब है कि नोएडा कमिश्नरेट पुलिस ने 2660 फर्जी कंपनी बनाकर और जीएसटी में रजिस्ट्रेशन करा के 15 हजार करोड़ रुपये से अधिक का फ्रॉड करने वाले एक अंतरराज्यीय रैकेट का खुलासा किया था. इन ठगों ने पिछले पांच साल से फर्जी फर्म बनाकर जीएसटी रिफंड आईटीसी (इनपुट टैक्स क्रेडिट) प्राप्त कर सरकार को हजारों करोड़ का चूना लगाया. पुलिस ने इस गिरोह में शामिल महिला समेत आठ ठगों को गिरफ्तार कर लिया था. मामले में नोएडा पुलिस के साथ राज्य व केंद्र की जीएसटी टीम भी जांच कर रही है. साथ ही आरोपियों के बैंक खातों की भी जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें-CBI Raid On GST Office Jabalpur: 7 लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया डिप्टी कमिश्नर, 45 लाख का था सौदा