नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा के थाना सेक्टर-113 पुलिस ने अरनिया अपार्टमेंट में हुई लूट का खुलासा करते हुए दो पुरुष और एक महिला को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान अजीत उर्फ राहुल, माही और अजीत के रूप में हुई है. इसके अलावा कई आरोपियों के नाम सामने आए हैं. आरोपी शुभम उर्फ अंकुर के कब्जे से 1500 रुपये नगद बरामद किया गया है. आरोपियों के खिलाफ कई धराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
21 मार्च को अजीत सिंह उर्फ राहुल, निवासी अरनिया अपार्टमेन्ट सेक्टर-119 नोएडा ने 112 नंबर पर कॉल कर सूचना दी थी कि 20 मार्च को रात्रि में तीन बदमाशों ने रात करीब 10 बजे उनके घर में घुसकर बंधक बनाकर मारपीट कर नकदी व जेवरात लूट कर ले गए हैं. थाना सेक्टर-113 नोएडा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर अजीत सिंह व उनकी पत्नी माही व उनके घर पर ठहरे वीरेन्द्र मलिक का मेडिकल परीक्षण कराया गया. चूंकि अजीत सिंह उर्फ राहुल ने अपने घर पर लूट की घटना के बारे में बताया था. उन्हे मुकदमा दर्द करने के लिए तहरीर देने को कहा गया. वहीं, 22 को पीड़ित वीरेन्द्र मलिक ने अजीत उर्फ राहुल व उसकी पत्नी माही के खिलाफ थाना में तहरीर दी गई. जिसकी जांच करते हुए मामले का खुलासा किया गया.
शक्ति अवस्थी एडीसीपी नोएडा अजीत और उसकी पत्नी माही ने बताया कि उनकी जान-पहचान वीरेन्द्र मलिक से थी. वह उनके घर पर आते-जाते थे. उन्होंने कई बार बताया था कि उनके पास करोड़ों की क्रिप्टो करेंसी एंव बिटकॉइन है. अजीत आर्थिक समस्या से गुजर रहा था तो अजीत व उसकी पत्नी ने योजना बनाई कि वीरेन्द्र मलिक को अपने घऱ पर बुला लिया जाए और अपने मित्र शुभम को उसके कुछ साथियों सहित घर पर बुलाकर लूट की घटना को दर्शाते हुए वीरेन्द्र मलिक से क्रिप्टो करेंसी लूट ली जाए.
ये भी पढ़ें : गाजियाबादः घर में सो रहा युवक अचानक लापता, हत्या के बाद गंगनहर में लाश फेंके जाने का शक
उन्होंने बताया कि इसी योजना के मुताबितक वीरेन्द्र मलिक को घर आने का संदेश दिया, जिस पर 19 मार्च की शाम को वीरेन्द्र मलिक, अजीत के घर अरनिया अपार्टमेन्ट आ गये थे. योजना के मुताबिक शुभम व उसके साथियों ने 20 मार्च को रात करीब 10 बजे साथी दीपक, माठू व अंजुम ने वीरेन्द्र को चाकू व पिस्टल से डराकर क्रिप्टो करैंसी एवं बिटकॉइन के बारे में पूछा तो वह मना करने लगा. जिस कारण तीनों ने विरेन्द्र मलिक को बेल्ट व लात घुसों से मारपीट करने लगे.
इसके बाद विरेन्द्र के तीन फोन, एक घडी, गले की चेन व एक अंगूठी एंव उसकी जेब में मौजूद 5800 रुपये लूट कर भाग गए. आरोपी अजीत उर्फ राहुल व उसकी पत्नी माही ने षडयंत्र रच कर घटना को अंजाम दिया गया. वहीं, पीड़ित वीरेन्द्र मलिक से क्रिप्टो करैंसी एंव बिटकॉइन की प्राप्ति नहीं हो सकी, जिस कारण उसके साथ मारपीट कर लूटपाट की गई.
ये भी पढ़ें : Absconding Criminal in Delhi: 12 साल से फरार अपराधी को स्पेशल स्टाफ ने किया गिरफ्तार