नई दिल्ली/नोएडा: गौतम बुद्ध नगर में माफिया और अपराधियों द्वारा अवैध रूप से अर्जित चल और अचल संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी क्रम में में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बुधवार को तीन आरोपियों की संपत्ति चिह्नित कर कुर्क करने का आदेश दिया है. बताया गया कि कुछ समय पहले दिल्ली निवासी विजय किशन जायसवाल उर्फ कृष्ण कुमार व उसकी पत्नी रश्मि जायसवाल के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी.
इसमें विजय किशन जायसवाल के नोएडा के सेक्टर 143 स्थित भूखंड, (जिसकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये हैं) और उसकी दो कार (जिसकी कीमत करीब 16 लाख और 15 लाख रुपये हैं) को कुर्क करने का आदेश दिया गया है. साथ ही उसकी पत्नी के नाम पर दर्ज संपत्ति को भी कुर्क करने का आदेश दिया गया है. आरोपी का भूखंड सेक्टर 143 के गुलशन इकिबाना में था.
इसके अलावा बुलंदशहर निवासी राहुल नामक व्यक्ति के खिलाफ भी समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत थाना सेक्टर 39 द्वारा रिपोर्ट दी गई थी. पुलिस आयुक्त न्यायालय द्वारा आरोपी राहुल की संपत्ति को भी कुर्क करने का आदेश दिया गया है. इसमें उसकी बाइक शामिल है, जिसकी कीमत 90 हजार रुपये है. इसके अलावा कई अन्य माफियाओं और अपराधियों की संपत्ति कुर्क करने के मकसद से चिह्नित की गई हैं. पुलिस ने कहा कि जल्द इन्हें चिह्रित कर कुर्क किया जाएगा.
यह भी पढ़ें-Murdered Accused Arrested: गोविंदपुरी हत्या मामले में दो आन्य आरोपी देहरादून से गिरफ्तार
यह भी पढ़ें-GST Fraud Case: 15 हजार करोड़ के फर्जीवाड़ा मामले में 7 आरोपियों की संपत्ति कुर्क करेगी नोएडा पुलिस