ETV Bharat / state

Crime in Delhi: अश्लील वीडियो कॉल कर बुजुर्गों को फंसाने वाली गैंग का भंडाफोड़, 6 महीने से कर रहे थे जालसाजी

शाहदरा जिला की साइबर पुलिस ने मेवाती गैंग का भंडाफोड़ किया है. गैंग वीडियो कॉल कर अश्लील वीडियो बनाकर बुजुर्गों को निशाना बनाता है. आरोपी को राजस्थान के अलवर से गिरफ्तार कर उसके पास से चीटिंग में इस्तेमाल मोबाइल बरामद कर लिया है.

मेवाती गैंग का भंडाफोड़
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 26, 2023, 7:45 PM IST

पुलिस ने किया मेवाती गैंग का भंडाफोड़

नई दिल्ली: शाहदरा जिला की साइबर पुलिस ने अश्लील व्हाट्सएप कॉल कर बुजुर्गों को फंसाने वाली मेवाती गैंग का भंडाफोड़ किया है. गैंग अश्लील वीडियो कॉल कर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर वरिष्ठ नागरिकों के साथ ठगी करता है. पुलिस ने इस गैंग में शामिल एक आरोपी को राजस्थान के अलवर से गिरफ्तार कर उसके पास से चीटिंग में इस्तेमाल मोबाइल बरामद कर लिया है.

क्या था मामला: शाहदरा जिला के डीसीपी रोहित मीणा ने शनिवार को बताया कि 18 जुलाई को एक वरिष्ठ नागरिक ने चीटिंग की शिकायत दर्ज कराई थी. पीड़ित ने बताया था कि उसके पास अज्ञात व्हाट्सएप नंबर से अश्लील वीडियो कॉल आया था. उस वीडियो कॉल को स्क्रीन रिकॉर्डर से रिकॉर्ड कर दिया गया.
कुछ देर बाद उनके पास दो अन्य नंबरों से फोन आए और कॉलर ने बताया कि वह साइबर क्राइम दिल्ली से बोल रहे हैं और कथित स्क्रीन शॉट वायरल होने वाला है.

उन्होंने पीड़ित को धमकी दी कि वह उन्हें एक बड़ी राशि का भुगतान करें अन्यथा वीडियो जल्द ही वायरल किया जाएगा और उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
इसके बाद उन्हें उस लड़की की फांसी के फंदे पर लटकी हुई तस्वीर भी भेजी गई और बताया गया कि उस लड़की ने आत्महत्या कर ली है. ठगी करने वालों ने पीड़ित को व्हाट्सएप पर पुलिस वारंट भी भेजा. शिकायतकर्ता ने अनजाने डर से दिए गए बैंक अकाउंट में 12 लाख 80 हजार रुपये की राशि ट्रांसफर कर दी. इसके बाद उन्होंने साइबर पुलिस में रिपोर्ट की और उनकी शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई.

मोबाइल नंबर से जांच: मामले की जांच के लिए टीम का गठन किया गया. इस टीम ने व्हाट्सएप्प नंबरों की जांच शुरू की. जांच के दौरान आईएमईआई की मदद से यह पता चला कि सिम राजस्थान के अलवर के मेवात जिले के बझेड़ी गांव में सक्रिय है. जानकारी के बाद एसआई श्वेता शर्मा पुलिस स्टाफ के साथ राजस्थान पुलिस के साथ मिलकर बझेडी गांव में छापा मारा और आरोपी बरकत खान को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी के पास से चीटिंग में इस्तेमाल 3 मोबाइल फोन, 3 सिम कार्ड और 1 माइक्रो एसडी कार्ड बरामद किया गया. मोबाइल फोन के विश्लेषण से पता चला कि मोबाइल फोन में कुछ नग्न व्हाट्सएप वीडियो कॉलिंग स्क्रीन शॉट मौजूद थे. इसके अलावा पीड़ित के साथ चैट भी आरोपी बरकत खान के मोबाइल फोन से पुलिस ने बरामद किए. आरोपी व्यक्ति के व्हाट्सएप की डीपी के रूप में एक सैन्यकर्मी की तस्वीर पाई गई.

ये भी पढ़ें Crime in Delhi: पुलिस की गिरफ्त में दो हथियार तस्कर, गैंगस्टरों और कुख्यात को सप्लाई करते थे पिस्टल और गोला बारूद

आरोपी 6 महीने से कर रहा ठगी: डीसीपी ने कहा कि अन्य पीड़ितों की पहचान करने और शेष आरोपियों को पकड़ने के लिए आगे की जांच चल रही है. जांच के दौरान आरोपी व्यक्ति बरकत खान ने खुलासा किया कि वह 6 महीने से इस तरीके से चीटिंग कर रहा है. वह अपनी साथी शौकीन के साथ मिलकर ठगी को अंजाम देता है. आरोपी बरकत खान ने आगे खुलासा किया कि बैंक खातों का प्रबंधन आरोपी शौकीन द्वारा किया जाता था.

ये भी पढ़ें पुलिस ने चेकिंग के दौरान अफ्रीकी मूल के विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया, नहीं थे वैध दस्तावेज

पुलिस ने किया मेवाती गैंग का भंडाफोड़

नई दिल्ली: शाहदरा जिला की साइबर पुलिस ने अश्लील व्हाट्सएप कॉल कर बुजुर्गों को फंसाने वाली मेवाती गैंग का भंडाफोड़ किया है. गैंग अश्लील वीडियो कॉल कर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर वरिष्ठ नागरिकों के साथ ठगी करता है. पुलिस ने इस गैंग में शामिल एक आरोपी को राजस्थान के अलवर से गिरफ्तार कर उसके पास से चीटिंग में इस्तेमाल मोबाइल बरामद कर लिया है.

क्या था मामला: शाहदरा जिला के डीसीपी रोहित मीणा ने शनिवार को बताया कि 18 जुलाई को एक वरिष्ठ नागरिक ने चीटिंग की शिकायत दर्ज कराई थी. पीड़ित ने बताया था कि उसके पास अज्ञात व्हाट्सएप नंबर से अश्लील वीडियो कॉल आया था. उस वीडियो कॉल को स्क्रीन रिकॉर्डर से रिकॉर्ड कर दिया गया.
कुछ देर बाद उनके पास दो अन्य नंबरों से फोन आए और कॉलर ने बताया कि वह साइबर क्राइम दिल्ली से बोल रहे हैं और कथित स्क्रीन शॉट वायरल होने वाला है.

उन्होंने पीड़ित को धमकी दी कि वह उन्हें एक बड़ी राशि का भुगतान करें अन्यथा वीडियो जल्द ही वायरल किया जाएगा और उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
इसके बाद उन्हें उस लड़की की फांसी के फंदे पर लटकी हुई तस्वीर भी भेजी गई और बताया गया कि उस लड़की ने आत्महत्या कर ली है. ठगी करने वालों ने पीड़ित को व्हाट्सएप पर पुलिस वारंट भी भेजा. शिकायतकर्ता ने अनजाने डर से दिए गए बैंक अकाउंट में 12 लाख 80 हजार रुपये की राशि ट्रांसफर कर दी. इसके बाद उन्होंने साइबर पुलिस में रिपोर्ट की और उनकी शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई.

मोबाइल नंबर से जांच: मामले की जांच के लिए टीम का गठन किया गया. इस टीम ने व्हाट्सएप्प नंबरों की जांच शुरू की. जांच के दौरान आईएमईआई की मदद से यह पता चला कि सिम राजस्थान के अलवर के मेवात जिले के बझेड़ी गांव में सक्रिय है. जानकारी के बाद एसआई श्वेता शर्मा पुलिस स्टाफ के साथ राजस्थान पुलिस के साथ मिलकर बझेडी गांव में छापा मारा और आरोपी बरकत खान को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी के पास से चीटिंग में इस्तेमाल 3 मोबाइल फोन, 3 सिम कार्ड और 1 माइक्रो एसडी कार्ड बरामद किया गया. मोबाइल फोन के विश्लेषण से पता चला कि मोबाइल फोन में कुछ नग्न व्हाट्सएप वीडियो कॉलिंग स्क्रीन शॉट मौजूद थे. इसके अलावा पीड़ित के साथ चैट भी आरोपी बरकत खान के मोबाइल फोन से पुलिस ने बरामद किए. आरोपी व्यक्ति के व्हाट्सएप की डीपी के रूप में एक सैन्यकर्मी की तस्वीर पाई गई.

ये भी पढ़ें Crime in Delhi: पुलिस की गिरफ्त में दो हथियार तस्कर, गैंगस्टरों और कुख्यात को सप्लाई करते थे पिस्टल और गोला बारूद

आरोपी 6 महीने से कर रहा ठगी: डीसीपी ने कहा कि अन्य पीड़ितों की पहचान करने और शेष आरोपियों को पकड़ने के लिए आगे की जांच चल रही है. जांच के दौरान आरोपी व्यक्ति बरकत खान ने खुलासा किया कि वह 6 महीने से इस तरीके से चीटिंग कर रहा है. वह अपनी साथी शौकीन के साथ मिलकर ठगी को अंजाम देता है. आरोपी बरकत खान ने आगे खुलासा किया कि बैंक खातों का प्रबंधन आरोपी शौकीन द्वारा किया जाता था.

ये भी पढ़ें पुलिस ने चेकिंग के दौरान अफ्रीकी मूल के विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया, नहीं थे वैध दस्तावेज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.