नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. एक बदमाश के पैर में गोली लगी है. इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी की भी घायल होने की सूचना है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 32 लाख 50 हजार रुपए नकद बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नाम नितिन और सौरभ के रूप में की गई है, जो हापुड़ के रहने वाले हैं.
मामला गाजियाबाद के कवि नगर इलाके का है, जहां सोमवार सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुखर्जी पार्क चौराहे के पास पुलिस ने मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाशों को रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने पुलिसकर्मी पर गोली चला दी, जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. इसके बाद बदमाश भागने लगे जिस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई, जिससे एक बदमाश के पैर में गोली लगी. इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया. आरोपियों के पास से तमंचा और बाइक बरामद की गई.
ये भी पढ़ें : Ghaziabad encounter: गाजियाबाद में पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़, गोली लगने से बदमाश घायल
पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने 5 दिसंबर को इंदिरापुरम के व्यापारी निशांत से करीब 50 लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया था. तभी से बदमाशों की तलाश की जा रही थी. यह वारदात कवि नगर इलाके में ही हुई थी. अभी तक आरोपी लूट की पूरी रकम को ठिकाने नहीं लगा पाए थे. उसमें से 32 लाख 50 हजार रुपए आरोपियों के पास ही मौजूद थे, जिसको पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. साथ ही पुलिस इनके आपराधिक रिकॉर्ड के लिए अन्य थानों और जिला से भी संपर्क कर रही है.
ये भी पढ़ें : गाजियाबाद पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में चार बदमाश घायल, 20 लाख की डकैती का खुलासा