ETV Bharat / state

MCD पार्क से सबमर्सिबल पंप चुराने के आरोप में पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार, आरोपी निकले एमसीडी के कर्मचारी - दिल्ली नगर निगम

दिल्ली पुलिस ने एमसीडी पार्क से सबमर्सिबल पंप चुराने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में सामने आया कि वे एमसीडी के ही कर्मचारी हैं.

accused arrested of stealing submersible pump
accused arrested of stealing submersible pump
author img

By

Published : Jul 4, 2023, 4:01 PM IST

पुलिस ने पंप चुराने के आरोपियों को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के एक पार्क में लगे पंप को चोरी करने के आरोप में शाहदरा थाने की पुलिस टीम में निगम के ही चार कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से चुराया गया पंप बरामद कर लिया है. डीसीपी रोहित मीणा ने मंगलवार को बताया आरोपियों की पहचान अभिषेक, गौतम, सौरभ और शिवम के रूप में हुई है और वे ईस्ट रोहतास नगर के रहने वाले हैं.

डीसीपी ने बताया कि 20 जून को निगम कर्मचारी श्रीपाल ने शाहादरा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. इसमें उन्होंने बताया था कि लोनी रोड शाहदरा में स्थित दिल्ली नगर निगम एमसीडी तिकोना पार्क के सबमर्सिबल पंप चोरी हो गया है. शिकायत मिलने पर शाहदरा थाने में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई. जांच के लिए एएसआई प्रमोद, हेड कॉन्स्टेबल अमित और कॉन्स्टेबल मनोज की एक टीम गठित की गई. टीम ने सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया और स्थानीय मुखबिरों की मदद से अपराध में शामिल आरोपियों की पहचान की गई.

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद: दूध व्यापारी से लूट करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दबोचा

इसके बाद टीम ने ट्रैप लगाकर और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में सामने आया कि सभी आरोपी दिल्ली नगर निगम में कॉन्ट्रैक्ट पर सफाई कर्मचारी के रूप में काम करते है. इस दौरान आरोपियों ने अपराध में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार की. आरोपियों की निशानदेही पर चोरी हुई सबमर्सिबल पंप को पुलिस ने बरामद कर लिया है.

यह भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा: 23 साल से फरार चल रहे गैंगस्टर को पुलिस ने दबोचा

पुलिस ने पंप चुराने के आरोपियों को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के एक पार्क में लगे पंप को चोरी करने के आरोप में शाहदरा थाने की पुलिस टीम में निगम के ही चार कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से चुराया गया पंप बरामद कर लिया है. डीसीपी रोहित मीणा ने मंगलवार को बताया आरोपियों की पहचान अभिषेक, गौतम, सौरभ और शिवम के रूप में हुई है और वे ईस्ट रोहतास नगर के रहने वाले हैं.

डीसीपी ने बताया कि 20 जून को निगम कर्मचारी श्रीपाल ने शाहादरा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. इसमें उन्होंने बताया था कि लोनी रोड शाहदरा में स्थित दिल्ली नगर निगम एमसीडी तिकोना पार्क के सबमर्सिबल पंप चोरी हो गया है. शिकायत मिलने पर शाहदरा थाने में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई. जांच के लिए एएसआई प्रमोद, हेड कॉन्स्टेबल अमित और कॉन्स्टेबल मनोज की एक टीम गठित की गई. टीम ने सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया और स्थानीय मुखबिरों की मदद से अपराध में शामिल आरोपियों की पहचान की गई.

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद: दूध व्यापारी से लूट करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दबोचा

इसके बाद टीम ने ट्रैप लगाकर और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में सामने आया कि सभी आरोपी दिल्ली नगर निगम में कॉन्ट्रैक्ट पर सफाई कर्मचारी के रूप में काम करते है. इस दौरान आरोपियों ने अपराध में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार की. आरोपियों की निशानदेही पर चोरी हुई सबमर्सिबल पंप को पुलिस ने बरामद कर लिया है.

यह भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा: 23 साल से फरार चल रहे गैंगस्टर को पुलिस ने दबोचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.