नई दिल्लीः कोरोना के मद्देनजर सील की गई कॉलोनियों में दिशा-निर्देशों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है. कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोग घरों से बाहर निकल कर घूम रहे हैं. ऐसे में हॉटस्पॉट जोन में नियम का पालन कराए जाने की मांग को लेकर शाहदरा जिले के विश्वकर्मा नगर के आरडब्ल्यूए पदाधिकारी और स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया, इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा गया.
दरअसल विश्वकर्मा नगर इलाके में कोरोना संक्रमण के कई मामले सामने आने के बाद क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि हॉटस्पॉट जोन घोषित किए जाने के बावजूद क्षेत्र में किसी तरह की रोक नहीं लगी है. लोग अपने घरों से निकल कर दूसरी कॉलोनियों में भी जा रहे हैं.
विश्वकर्मा नगर के आरडब्ल्यू अध्यक्ष योगेश भाटी ने कहा कि विश्वकर्मा नगर में तीन ब्लॉक हैं. प्रताप खंड, गोविंद खंड और सिवा खंड. प्रताप खंड में कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद पूरे विश्वकर्मा नगर को हॉटस्पॉट घोषित कर सील कर दिया गया. जबकि अन्य ब्लॉक में कोरोना से संक्रमित एक भी मरीज नहीं मिले.
भाटी का कहना है कि प्रताप ब्लॉक के निवासियों को गोविंद खंड, शिवा खंड ब्लॉक में आने जाने से रोका जाए और पूरे विश्वकर्मा नगर को सील न कर सिर्फ प्रताप खंड को सील किया जाए. आरडब्ल्यूए अध्यक्ष का कहना है कि इस संबंध में उन्होंने एसडीएम को भी पत्र लिखा है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.