नई दिल्ली: दिल्ली के सबसे बड़े रेडीमेड कपड़ा मार्केट में शुमार गांधीनगर कपड़ा मार्केट की एक दुकान में धार्मिक चिह्न खंडा की तस्वीर छपे महिला अंडरगारमेंट्स बेचे जाने का मामला सामने आया है. इसपर सिख समुदाय के लोगों ने विरोध जताया है. साथ ही दुकानदार के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई कराई है. उनका कहना है कि दुकानदार की इस हरकत से उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई है और आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार किया जाए.
शिकायतकर्ता जगदीप सिंह ने बताया कि 25 नवंबर को वह गांधीनगर मार्केट के सुभाष रोड गए थे. वहां उनकी नजर एक दुकान पर पड़ी, जिसमें सिख धर्म के चिह्न खंडा की तस्वीर छपे महिला अंडरगारमेंट्स बेचे जा रहे थे. जगदीप ने बताया कि जब उन्होंने दुकानदार से कहा कि वह इसे क्यों बेच रहे हैं तो दुकानदार ने कहा की फैक्ट्री से हमें ऐसे ही माल मिलता है, जिसे हम बेच रहे हैं.
यह भी पढ़ें-मायके जाने से मना करने पर गुस्साई पत्नी ने लकड़ी से फोड़ी पति की आंख
जगदीप ने बताया कि उन्होंने दुकानदार से विनती कर कहा कि इस तरीके के कपड़े नहीं बेचें. लेकिन बुधवार को जब वह दोबारा गए तो दुकानदार फिर वही अंडरगारमेंट्स बेचता हुआ दिखाई दिया. इसपर जगदीप का गुस्सा फूट पड़ा और उसने आरोपी दुकानदार के खिलाफ गांधीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई और कहा कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. बहरहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें-दंपति के बीच विवाद के कारण लुफ्थांसा के विमान को दिल्ली में उतारना पड़ा