नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के शिव विहार इलाके में रविवार को इलाके में प्रतिबंधित पशु का कटा हुआ सिर बरामद होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. इसके बाद इलाके के हिंदू संगठन के लोगों ने इसे लेकर विरोध प्रदर्शन किया. सूचना मिलते ही उत्तर पूर्वी जिले की पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराया. इसके बाद पाए गए प्रतिबंधित पशु के कटे सिर को पोस्टमार्टम के लिए पशु चिकित्सकों के पास भेजा गया.
स्थानीय लोगों ने यह आरोप लगाया कि पुलिस ने विरोध प्रदर्शन रोकने के लिए बल प्रयोग किया है. साथ ही पुलिस पर लाठी चार्ज करने का भी आरोप लगाया गया है. हालांकि पुलिस ने ऐसा किए जाने से इनकार किया है. पुलिस का कहना है कि लोगों को समझा बुझाकर ही मामले को शांत कराया गया है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहा है, ताकि पता चल सके कि ऐसा किसने किया.
यह भी पढ़ें- यौन उत्पीड़न का बदला लेने के लिए नाबालिगों ने युवक की लाठी-डंडों से पीटकर कर दी हत्या, शव को जलाने का प्रयास
वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए एहतियात के तौर पर इलाके में पुलिस बल की तैनाती की गई है. साथ ही लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील भी की गई है. बता दें कि न्यू मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाला शिव विहार, राजधानी के संवेदनशील इलाकों में से एक है. उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों में शिव विहार इलाका भी चपेट में आया था.
यह भी पढ़ें- नोएडा में अपराधियों के हौसले बुलंद, लूट, मारपीट व ठगी के मामलों में बढ़ोत्तरी से लोगों में दहशत