नई दिल्ली/नोएडा : ग्रेटर नोएडा अल्फा वन सेक्टर में बुधवार को महिलाओं को फ्री में पानी पुरी खिलाने का आयोजन किया गया. यह आयोजन महिलाओं को सम्मान देने के लिए किया गया. अंतरराष्ट्रीय महिला के उपलक्ष्य पर महिलाओं को सम्मान देने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां 6 घंटे तक महिलाओं को फ्री में गोलगप्पे खिलाने की व्यवस्था की गई. इस आयोजन में 50 हजार गोलगप्पे खिलाने का लक्ष्य रखा गया था.
आयोजक सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं के सम्मान में कुछ अलग करने की मुहिम उन्होंने पिछले कई वर्षों से चला रखी है. जहां पर वह महिलाओं को सम्मान देते हुए फ्री में गोलगप्पे खिलाने का आयोजन करते हैं. इस बार 8 मार्च को होली पर्व के कारण वह इस आयोजन को नहीं कर पाए, जिसके बाद उन्होंने बुधवार 15 मार्च को इसका आयोजन किया. जहां पर भारी संख्या में महिलाएं गोलगप्पे खाने पहुंची.
उन्होंने बताया कि महिलाओं को मुफ्त में गोलगप्पे खिलाने के लिए 6 घंटे तक कार्यक्रम का आयोजन किया गया और कार्यक्रम में 50, 000 गोलगप्पे खिलाने का लक्ष्य रखा गया था. सोशल मीडिया के माध्यम से महिलाओं को इस आयोजन की जानकारी दी गई थी, जिसके बाद भारी संख्या में महिलाएं यहां गोलगप्पे खाने के लिए पहुंची थी. उन्होंने बताया कि महिलाओं का सम्मान बहुत जरूरी है. आधी आबादी की महिलाओं को सम्मान देने के लिए उनकी यह एक अनूठी पहल है, जिसे वह कई सालों से करते आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें : Delhi Weather: सीजन का सबसे गर्म दिन रहा बुधवार, इस दिन गर्मी से मिलेगी राहत
वहीं, कार्यक्रम में पहुंची महिलाओं ने बताया कि यहां पर मुफ्त गोलगप्पे खाने का आयोजन किया गया है. फ्री में गोलगप्पे खाने से ज्यादा इस बात की उन्हें खुशी है कि महिलाओं के सम्मान में इसका आयोजन किया जा रहा है. महिलाओं को सम्मान देने के लिए यह एक अनूठी पहल है. जहां आकर महिलाएं काफी खुश नजर आ रही हैं. उन्होंने कहा कि महिलाओं को सम्मान देने के लिए इस तरह के अन्य आयोजन भी होने चाहिए.
ये भी पढ़ें : Son Murdered His Mother: दिल्ली में एक महिला ने बेटे से कहकर खुद की कराई हत्या, जानें वजह