ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: चोरी की शिकायत करने पर पंचायत का तुगलकी फरमान, किया हुक्का पानी बंद - Tughlaqi decree of Panchayat in Greater Noida

ग्रेटर नोएडा में एक व्यक्ति द्वारा घर में चोरी की शिकायत पुलिस में किए जाने पर पंचायत बुलाकर उसके खिलाफ तुगलकी फरमान जारी कर व्यक्ति का हुक्का पानी बंद कर दिया. पीड़ित ने अब इस फरमान के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

Panchayat Tughlaqi decree on complaint of theft
Panchayat Tughlaqi decree on complaint of theft
author img

By

Published : Feb 17, 2023, 1:36 PM IST

पंचायत के तुगलकी फरमान सुनाने का मामला

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र की नई आबादी में समाज के लोगों ने एक व्यक्ति का हुक्का पानी बंद कर दिया. इसके खिलाफ पीड़ित ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित ने 112 नंबर पर कॉल करने के बाद गुरुवार को दादरी कोतवाली में पहुंचकर लिखित शिकायत दी है.

दरअसल दादरी कस्बे की नई आबादी में रहने वाले रिजवान मलिक को चोरी की शिकायत करना भारी पड़ गया. यहां रिजवान मलिक के घर में कई महीने पहले चोरी हुई थी, जिसके बाद उसने पुलिस में मामले की शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए उसके पड़ोसी के भतीजे को पूछताछ के लिए थाने बुला लिया. आरोपियों को यह बात नागवार गुजरी और उन्होंने अपने पक्ष के कुछ लोगों को बुलाकर समाज में उसका बहिष्कार करा दिया. इसके लिए एक पंचायत बिठाई गई, जिसमें पंचायत ने तुगलकी फरमान सुनाते हुए पीड़ित का हुक्का पानी बंद कर दिया. इसके खिलाफ पीड़ित ने दादरी पुलिस से मामले की शिकायत की है. मामले में पड़ोसी कोई और नहीं, बल्कि पीड़ित का भाई है.

पीड़ित का कहना है कि उसने किसी का नाम नहीं दिया था जबकि शिकायत अज्ञात के खिलाफ दी गई थी. पुलिस ने पूछताछ के लिए आरोपी को बुलाया लेकिन उसके बाद भी आरोपियों ने दबंगई दिखाते हुए उसके घर जाकर गाली-गलौज. इतना ही नहीं, उसे पंचायत का तुगलकी फरमान सुनाकर हुक्का उसका हुक्का पानी बंद करा दिया.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में दुकान के बाहर टेंपो पार्क करने को लेकर दो लोगों के बीच हुआ झगड़ा, शिकायत दर्ज

वहीं दादरी थाना प्रभारी उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि, थाने पर पीड़ित के द्वारा चोरी की शिकायत दी गई थी, जिसके बाद पुलिस ने मामले की पूछताछ की और उसके पड़ोसी के भतीजे को पूछताछ के लिए बुलाया था. बताया गया कि पीड़ित का अपने भाई से आपसी विवाद चल रहा है. इसके बाद पीड़ित ने उसका हुक्का पानी बंद करने के खिलाफ थाने में शिकायत दी. शिकायत के बाद जब पुलिस ने जांच की तो ऐसी कोई घटना संज्ञान में नहीं आई है. यह भी पता चला कि दोनों भाइयों का आपसी विवाद को लेकर पंचायत की गई थी.

यह भी पढ़ें-नोएडा में पैसों के विवाद में पार्टनर ने दी जान से मारने की धमकी, पीड़ित ने पुलिस से की शिकायत

पंचायत के तुगलकी फरमान सुनाने का मामला

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र की नई आबादी में समाज के लोगों ने एक व्यक्ति का हुक्का पानी बंद कर दिया. इसके खिलाफ पीड़ित ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित ने 112 नंबर पर कॉल करने के बाद गुरुवार को दादरी कोतवाली में पहुंचकर लिखित शिकायत दी है.

दरअसल दादरी कस्बे की नई आबादी में रहने वाले रिजवान मलिक को चोरी की शिकायत करना भारी पड़ गया. यहां रिजवान मलिक के घर में कई महीने पहले चोरी हुई थी, जिसके बाद उसने पुलिस में मामले की शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए उसके पड़ोसी के भतीजे को पूछताछ के लिए थाने बुला लिया. आरोपियों को यह बात नागवार गुजरी और उन्होंने अपने पक्ष के कुछ लोगों को बुलाकर समाज में उसका बहिष्कार करा दिया. इसके लिए एक पंचायत बिठाई गई, जिसमें पंचायत ने तुगलकी फरमान सुनाते हुए पीड़ित का हुक्का पानी बंद कर दिया. इसके खिलाफ पीड़ित ने दादरी पुलिस से मामले की शिकायत की है. मामले में पड़ोसी कोई और नहीं, बल्कि पीड़ित का भाई है.

पीड़ित का कहना है कि उसने किसी का नाम नहीं दिया था जबकि शिकायत अज्ञात के खिलाफ दी गई थी. पुलिस ने पूछताछ के लिए आरोपी को बुलाया लेकिन उसके बाद भी आरोपियों ने दबंगई दिखाते हुए उसके घर जाकर गाली-गलौज. इतना ही नहीं, उसे पंचायत का तुगलकी फरमान सुनाकर हुक्का उसका हुक्का पानी बंद करा दिया.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में दुकान के बाहर टेंपो पार्क करने को लेकर दो लोगों के बीच हुआ झगड़ा, शिकायत दर्ज

वहीं दादरी थाना प्रभारी उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि, थाने पर पीड़ित के द्वारा चोरी की शिकायत दी गई थी, जिसके बाद पुलिस ने मामले की पूछताछ की और उसके पड़ोसी के भतीजे को पूछताछ के लिए बुलाया था. बताया गया कि पीड़ित का अपने भाई से आपसी विवाद चल रहा है. इसके बाद पीड़ित ने उसका हुक्का पानी बंद करने के खिलाफ थाने में शिकायत दी. शिकायत के बाद जब पुलिस ने जांच की तो ऐसी कोई घटना संज्ञान में नहीं आई है. यह भी पता चला कि दोनों भाइयों का आपसी विवाद को लेकर पंचायत की गई थी.

यह भी पढ़ें-नोएडा में पैसों के विवाद में पार्टनर ने दी जान से मारने की धमकी, पीड़ित ने पुलिस से की शिकायत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.