नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में नेशनल हाईवे के पास चोरों ने मंगलवार रात एक सेंट्रो गाड़ी चुरा ली. चोरी करके भाग रहे चोरों को जब कार के मालिक ने देखा तो उसने चोरों का पीछा किया. इसी बीच गाड़ी चला रहा चोर, गाड़ी को हाईवे पर छोड़कर पुल के नीचे कूद गया, जिसके कारण वह भाग नहीं पाया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि उसका साथी फरार हो गया है.
सीसीटीवी फुटेज आया सामने: दरअसल मामला गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र का है, जहां नेशनल हाईवे 24 के पास की कॉलोनी स्थित घर के बाहर खड़ी कार पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. ये चोर दोपहिया वाहन से आए थे. देखते ही देखते उन्होंने गाड़ी का लॉक खोला और उसमें से एक चोर कार लेकर भाग निकला. वहीं दूसरा चोर भी अपने वाहन से कार के पीछे-पीछे चल दिया. कार चोरी करने की घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
यह भी पढ़ें-Crime in Delhi : रोहिणी पुलिस ने आधा दर्जन भगोड़ा बदमाशों को दबोचा, बदल रहा था ठिकाना
भागने के लिए पुल से कूदा चोर: हालांकि जैसे ही कार मालिक को इसकी भनक लगी, उसने अपनी बाइक से चोरों का पीछा किया. वहीं कार लेकर भागते चोर ने जब कार मालिक को उसका पीछ करते हुए देखा तो वह डर गया और डासना के पास नेशनल हाईवे 24 के पुल पर गाड़ी छोड़ दी और भागने के लिए पुल से नीचे कूद गया, लेकिन उसे वहीं पकड़ लिया गया. उधर उसका बाइक सवार साथी फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान दिल्ली के दयालपुर निवासी कमरुद्दीन अंसारी के रूप में हुई है. वहीं उसने अपने साथी की पहचान सीलमपुर निवासी इरफान के रूप में बताई है. कार चोरी के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.
यह भी पढ़ें-पता पूछने के बहाने बदमाशों ने लूटी सोने की चेन, सीसीटीवी में कैद हुई घटना