नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) की टीम ने मंगलवार को आई केयर हॉस्पिटल के साथ मिलकर आंखों की मुफ्त जांच का शिविर लगाया. इस दौरान कैंप में सैकड़ों लोगों ने अपनी आंखों की जांच कराई. विश्वविद्यालय के कैंपस में पहली बार ऐसा आयोजन किया गया.
इस फ्री आई चेकअप कैंप का उद्घाटन, गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रोफेसर रविंद्र कुमार सिन्हा ने किया. इस दौरान उन्होंने अपनी आंखों की जांच भी कराई. उनके अतिरिक्त कैंप में करीब 220 छात्रों, फैकल्टी स्टाफ और उनके परिवार के लोगों ने अपनी आंखों की जांच कराई. शिविर में नेत्र विशेषज्ञों ने नवीनतम उपकरणों के माध्यम से लोगों के आखों की जांच करने के साथ, उनकी आंखों के लिए उत्तम सलाह और दवाओं का सुझाव दिया.
यह भी पढ़ें-Delhi News: नेशन फर्स्ट फाउंडेशन ने जरूरतमंदों के लिए शुरू की निशुल्क एंबुलेंस सेवा
कैंप का संचालन डॉ. जेपी मुयाल, (समन्वयक, एनएसएस) ने किया. वहीं कैंप में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रियंका सिंह, डॉ. प्रकाश दिलारे, डॉ. प्रियंका गोयल, डॉ. सिद्धा रामू और डॉ. अजय कंसल ने बढ़-चढ़कर लोगों की मदद की. इस अवसर पर एनएसएस की टीम ने डीन स्कूल ऑफ बायो टेक्नोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ. नागेंद्र सिंह और जनसंपर्क अधिकारी डॉ. अरविंद सिंह को सहयोग के लिए विशेष धन्यवाद दिया. वहीं लोगों ने मुफ्त नेत्र जांच शिविर का लाभ लेने के साथ अपनी आंखों की स्थिति बारे में जानकारी प्राप्त की. लोगों ने कहा कि ऐसे शिविर, निरंतर आयोजित किए जाने चाहिए.
यह भी पढ़ें-Blood Donation Camp: रोहिणी में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, युवाओं को रक्तदान करने के लिए किया गया प्रेरित