नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा के दो अलग-अलग थाना पुलिस ने तीन अलग-अलग जगहों से गैर प्रांत की शराब बरामद किया है. नोएडा थाना फेस-3 पुलिस ने चेकिंग के दौरान सेक्टर-59 मेट्रो स्टेशन के पास से 10 लाख रुपये कीमत की शराब एक ट्रक से बरामद किया है. इस दौरान ट्रक चालक और उस पर सवार अन्य व्यक्ति मौके से शराब छोड़कर भागने में सफल रहे, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. थाना सेक्टर 63 पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से दो शातिर तस्करों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मनोज और अंकुर कुमार के रूप में की गई है. आरोपियों के कब्जे से 86 और 48 क्वाटर शराब बरामद किया गया है.
डीसीपी सेंट्रल जोन रामबदन सिंह द्वारा बताया गया कि नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस कमिश्नर के आदेश पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया है. इसी अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर यह गिरफ्तारी और बरामद की हुई है, जो आगे भी लगातार जारी रहेगी. ट्रक छोड़कर फरार होने वाले आरोपी की गाड़ी नंबर के आधार पर तलाश की जा रही है , जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
दो बदमाश गिरफ्तार
नोएडा के थाना सेक्टर-24 पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल पर सवार होकर मोबाइल लूट करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल व लूट के मोबाइल फोन बरामद हुआ है. आरोपी की पहचान कन्हैया कुमार और अजय कुमार के रूप में की गई है. दोनों दिल्ली के रहने वाले है. दोनों आरोपियों को पुलिस ने सेक्टर-54 टी पाईंट के पास से गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें : नोएडा : रास्ते से गुजर रहे युवक पर अचानक से गिरा मिट्टी से भरा बोरा, Video वायरल