ETV Bharat / state

स्कूली छात्रों से संवाद करने पहुंची नोएडा पुलिस, मुश्किल पड़ने पर पुलिस से संपर्क करने के लिए किया जागरूक - बेसिक बातें बताकर किया जागरूक

नोएडा पुलिस शनिवार को स्कूली बच्चों के बीच पहुंची और उनके साथ संवाद किया. पुलिस ने बच्चों को रोजमर्रा की छोटी-छोटी बातों से अवगत कराया.

Noida police interacted with school students
Noida police interacted with school students
author img

By

Published : Feb 11, 2023, 10:15 PM IST

स्कूली छात्रों से संवाद करने पहुंची नोएडा पुलिस.

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा पुलिस शनिवार को मासूम बच्चों के बीच पहुंची और उनसे संवाद किया. बच्चों को सभी हेल्पलाइन नंबर से लेकर पुलिस के प्रति अच्छी धारणा रखने और मुश्किल आने पर तत्काल पुलिस से संपर्क करने जैसी बातें बताई. बच्चों के साथ संवाद नोएडा के सेक्टर 5 स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पुलिस द्वारा किया गया, जिसमें टीम का नेतृत्व एडिशनल डीसीपी नोएडा द्वारा किया गया. बच्चों के बीच पहुंचकर पुलिस ने उन्हें रोजमर्रा की छोटी-छोटी बातों से भी अवगत कराया. साथ ही विद्यालय में पढ़ने वाली बच्चियों को महिला हेल्पलाइन नंबरों के संबंध में भी जागरूक किया.

शनिवार को नोएडा के सेक्टर 5 स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में एडिशनल डीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी और एसीपी द्वितीय सुशील कुमार के नेतृत्व में पुलिस बच्चों के बीच संवाद करने पहुंची, जहां बच्चों को किसी भी तरह के अपराध की सूचना पुलिस को दिये जाने और पुलिस के प्रति बच्चों के बीच डर को खत्म करने की बात कही. इस मौके पर एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बच्चों को विशेष रूप से सभी हेल्पलाइन नंबरों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी, जिसमें बताया गया कि किसी भी हेल्पलाइन नंबर को न मिलने पर रीडायल न करें, बल्कि उसे पुनः डायल करें तभी उस नंबर पर सहायता मिल पाएगी. वहीं बच्चों ने अपनी पेंटिंग दिखाई और जनरल नॉलेज के प्रश्नों का उत्तर भी पुलिस को दिया.

वहीं इस विषय में ईटीवी भारत से खास बातचीत में एडिशनल डीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि अभिभावक बच्चों के मन में पुलिस के प्रति एक डर की भावना पैदा कर देते हैं, जिससे बच्चे पुलिस को जल्दी कोई बात नहीं बताते, इसी डर को निकालने और बच्चों को अपनी खुद की समस्याओं को समझने और हेल्पलाइन नंबर के संबंध में जागरूक करने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को सेक्टर 5 स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पहुंचकर बच्चों से संवाद किया. उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें: Board Exam 2023: अच्छी नींद और मोबाइल फोन से दूरी दिलाएंगे अच्छे परिणाम, ऐसे रहें तनावमुक्त

स्कूली छात्रों से संवाद करने पहुंची नोएडा पुलिस.

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा पुलिस शनिवार को मासूम बच्चों के बीच पहुंची और उनसे संवाद किया. बच्चों को सभी हेल्पलाइन नंबर से लेकर पुलिस के प्रति अच्छी धारणा रखने और मुश्किल आने पर तत्काल पुलिस से संपर्क करने जैसी बातें बताई. बच्चों के साथ संवाद नोएडा के सेक्टर 5 स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पुलिस द्वारा किया गया, जिसमें टीम का नेतृत्व एडिशनल डीसीपी नोएडा द्वारा किया गया. बच्चों के बीच पहुंचकर पुलिस ने उन्हें रोजमर्रा की छोटी-छोटी बातों से भी अवगत कराया. साथ ही विद्यालय में पढ़ने वाली बच्चियों को महिला हेल्पलाइन नंबरों के संबंध में भी जागरूक किया.

शनिवार को नोएडा के सेक्टर 5 स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में एडिशनल डीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी और एसीपी द्वितीय सुशील कुमार के नेतृत्व में पुलिस बच्चों के बीच संवाद करने पहुंची, जहां बच्चों को किसी भी तरह के अपराध की सूचना पुलिस को दिये जाने और पुलिस के प्रति बच्चों के बीच डर को खत्म करने की बात कही. इस मौके पर एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बच्चों को विशेष रूप से सभी हेल्पलाइन नंबरों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी, जिसमें बताया गया कि किसी भी हेल्पलाइन नंबर को न मिलने पर रीडायल न करें, बल्कि उसे पुनः डायल करें तभी उस नंबर पर सहायता मिल पाएगी. वहीं बच्चों ने अपनी पेंटिंग दिखाई और जनरल नॉलेज के प्रश्नों का उत्तर भी पुलिस को दिया.

वहीं इस विषय में ईटीवी भारत से खास बातचीत में एडिशनल डीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि अभिभावक बच्चों के मन में पुलिस के प्रति एक डर की भावना पैदा कर देते हैं, जिससे बच्चे पुलिस को जल्दी कोई बात नहीं बताते, इसी डर को निकालने और बच्चों को अपनी खुद की समस्याओं को समझने और हेल्पलाइन नंबर के संबंध में जागरूक करने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को सेक्टर 5 स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पहुंचकर बच्चों से संवाद किया. उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें: Board Exam 2023: अच्छी नींद और मोबाइल फोन से दूरी दिलाएंगे अच्छे परिणाम, ऐसे रहें तनावमुक्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.