नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा एनसीआर क्षेत्र में ऑन डिमांड वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर गैंग का भंडाफोड़ करते हुए, नोएडा के थाना सेक्टर 24 पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. जबकि उसका एक साथी फरार होने में सफल रहा. पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने 7 मोटरसाइकिल और एक स्कूटी बरामद की है. उसके पास से लॉक तोड़ने की टी व तार काटने का कटर व फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद की गई है. पकड़े गए आरोपी के ऊपर 2021 में गाजियाबाद जनपद से गैंगस्टर लगा हुआ है. इसके साथ ही उस पर करीब एक दर्जन मुकदमें दर्ज हैं. वह कई बार जेल भी जा चुका है.
इसे भी पढ़ें: होली से पहले दिल्ली पुलिस ने 3896 क्वार्टर अवैध शराब की बरामद, कई आरोपी गिरफ्तार
थाना सेक्टर 24 नोएडा पुलिस ने मंगलवार को नोएडा, दिल्ली एनसीआर क्षेत्र से ऑन डिमांड वाहन चोरी करने वाले एक शातिर अन्तर्राज्यीय वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. उसकी निशादेही पर उसके पास से चोरी की सात मोटर साइकिल व एक स्कूटी बरामद की गई है. आरोपी की पहचान अजीम पुत्र अब्दुल निवासी जिला सम्भल के रूप में हुई है. आरोपी को सेक्टर 12/22/56 टी पाईंट के पास से गिरफ्तार किया गया. आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए, थाना सेक्टर 24 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार तोमर ने बताया कि आरोपी अजीम ने बताया कि वह अपने साथी सरताज निवासी जिला सम्भल के साथ ऑन डिमांड मोटरसाइकिल चोरी करता हूं. उसकी निशादेही पर चोरी की सात मोटरसाइकिल, लॉक तोड़ने की टी व तार काटने का कटर व फर्जी नंबर प्लेट बरामद हुई है. आरोपी के फरार साथी सरताज की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: Absconding Accused: बिंदापुर पुलिस ने कई साल से फरार आरोपी को दबोचा, सजा से बचने के लिए बदल रहा था ठिकाना