नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना फेस-1 क्षेत्र के सेक्टर 8 स्थित नाले में 16 मार्च को मानव अंग मिले थे. पोस्टमार्टम के बाद अब इस मामले में अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है. अंग महिला के होने की बात सामने आ रही है. सफाई कर्मचारी सुनील कुमार की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज हुआ है. अंग को डीएनए टेस्ट के लिए भेजा गया है. नोएडा पुलिस ने दिल्ली के अलावा गाजियाबाद, फरीदाबाद सहित समीपवर्ती जिलों की पुलिस से लापता हुई महिलाओं की सूची मांगी है. कई जनपदों की पुलिस ने सूची नोएडा पुलिस को सौंप भी दी है. वहीं अब इस मामले की विवेचना नोएडा पुलिस से स्थानांतरित होकर दिल्ली पुलिस के पास जाने की संभावना जताई जा रही है.
नोएडा के बाद दिल्ली में मानव अंग मिलने से अब मामले में दिल्ली से कनेक्शन जुड़ गया है. दिल्ली और नोएडा पुलिस के अधिकारी एक दूसरे के संपर्क में हैं. दिल्ली पुलिस सोमवार को भी नोएडा आई. आशंका है कि दोनों जगह मिले मानव अंग एक ही इंसान के हैं. अगर ऐसा होता है तो मुकदमा दिल्ली पुलिस को ट्रांसफर किया जाएगा. इस बात को लेकर भी दोनों जगह की पुलिस के बीच मंथन चल रहा है. सोमवार को नाले के आसपास के सीसीटीवी कैमरे फिर से खंगाले गए और नाले सहित झाड़ियों में मानव अंग को तलाशने के लिए अभियान चलाया गया.
पांच दिन बाद भी शहर में मानव अंग मिलने की चर्चा चल रही है. शव किसका है, यह एक रहस्य बना हुआ है. शहर में नाले में मानव अंग मिलने को लेकर पुलिस की सतर्कता पर लोगों ने प्रश्नचिह्न खड़े किये हैं. वहीं इस मामले में नोएडा और दिल्ली पुलिस दोनों ही मानव अंग की गुत्थी को सुलझाने में जुटी हुई हैं, पर अभी तक उन्हें कोई सफलता नहीं मिली है.
एडिशनल डीसीपी नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. अभी तक कोई ऐसा सबूत पुलिस के हाथ नहीं लगा है, जिससे पता चल सके कि मानव अंग को कौन फेंक कर गया है और अंग किसके हैं. दिल्ली पुलिस, नोएडा पुलिस से संपर्क बनाए हुए है. उम्मीद है जल्द ही इस मामले की सच्चाई निकल कर सामने आएगी. कई पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है.