ETV Bharat / state

नोएडा: नाले में मिला चार दिन से लापता व्यक्ति का शव

एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन विशाल पांडेय ने बताया कि रविवार पुलिस को एक सिक्योरिटी सुपरवाइजर ने सूचना दी कि नाले में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई प्रारंभ की. मृतक की पहचान उड़ीसा के चंदन के रूप में हुई है, जो वर्तमान में गेझा गांव में परिवार संग रहता था और पलंबर का काम करता था. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक के परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है. 12 जनवरी को मृतक व्यक्ति को लेकर परिजनों ने कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी.

लापता व्यक्ति का नाले में मिला शव
लापता व्यक्ति का नाले में मिला शव
author img

By

Published : Jan 15, 2023, 10:42 PM IST

नाले में मिला चार दिन से लापता व्यक्ति का शव

नई दिल्ली/नोएडा: 12 जनवरी को थाना फेज दो क्षेत्र के गेझा गांव से लापता हुए व्यक्ति का शव रविवार को केंद्रीय विहार के बराबर के नाले में मिला. पुलिस के मुताबिक मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं हैं. वहीं स्थानीय लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं. कोतवाली पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है. घटना के संबंध में मृतक के परिवार द्वारा अभी कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.

ये भी पढ़ें : Bhalswa Dairy Murder Case: धार्मिक स्थल पर पत्थर फेंकने वाले का गला रेतकर बनाया था वीडियो

एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन विशाल पांडेय ने बताया कि रविवार पुलिस को एक सिक्योरिटी सुपरवाइजर ने सूचना दी कि नाले में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई प्रारंभ की. मृतक की पहचान उड़ीसा के चंदन के रूप में हुई है, जो वर्तमान में गेझा गांव में परिवार संग रहता था और पलंबर का काम करता था. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक के परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है. 12 जनवरी को मृतक व्यक्ति को लेकर परिजनों ने कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी. कोतवाली पुलिस की टीमें उसकी तलाश में जुटी थीं. उसी दौरान उसका शव नाले में मिला.

इस संबंध में एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन विशाल पांडेय ने बताया कि अभी तक मृतक के परिजनों की ओर से मामले की शिकायत नहीं की गई है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. परिजनों द्वारा अगर कोई तहरीर दी जाती है तो मामला दर्ज कर जांच की जाएगी.

ये भी पढ़ें : Big plane crashes in Nepal : नेपाल में बड़े विमान हादसे, 10 साल में 125 से अधिक मौतें

नाले में मिला चार दिन से लापता व्यक्ति का शव

नई दिल्ली/नोएडा: 12 जनवरी को थाना फेज दो क्षेत्र के गेझा गांव से लापता हुए व्यक्ति का शव रविवार को केंद्रीय विहार के बराबर के नाले में मिला. पुलिस के मुताबिक मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं हैं. वहीं स्थानीय लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं. कोतवाली पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है. घटना के संबंध में मृतक के परिवार द्वारा अभी कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.

ये भी पढ़ें : Bhalswa Dairy Murder Case: धार्मिक स्थल पर पत्थर फेंकने वाले का गला रेतकर बनाया था वीडियो

एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन विशाल पांडेय ने बताया कि रविवार पुलिस को एक सिक्योरिटी सुपरवाइजर ने सूचना दी कि नाले में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई प्रारंभ की. मृतक की पहचान उड़ीसा के चंदन के रूप में हुई है, जो वर्तमान में गेझा गांव में परिवार संग रहता था और पलंबर का काम करता था. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक के परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है. 12 जनवरी को मृतक व्यक्ति को लेकर परिजनों ने कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी. कोतवाली पुलिस की टीमें उसकी तलाश में जुटी थीं. उसी दौरान उसका शव नाले में मिला.

इस संबंध में एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन विशाल पांडेय ने बताया कि अभी तक मृतक के परिजनों की ओर से मामले की शिकायत नहीं की गई है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. परिजनों द्वारा अगर कोई तहरीर दी जाती है तो मामला दर्ज कर जांच की जाएगी.

ये भी पढ़ें : Big plane crashes in Nepal : नेपाल में बड़े विमान हादसे, 10 साल में 125 से अधिक मौतें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.