नई दिल्ली: 14 फरवरी यानी Valentines डे का दिन, जिसे लोग अलग-अलग तरीके से मनाते हैं, लेकिन नोएडा के एक प्रेमी जोड़े ने इस दिन को एक अलग ही अंदाज में यादगार बनाया था. दरअसल, नोएडा के अर्जुन और सीमा ने 16 साल पहले आज ही के दिन शादी की थी. वे यहां सेक्टर 12 में रहते हैं. दोनों ने उस समय अपने घरवालों के खिलाफ जाकर प्रेम विवाह किया था, जिसके बारे में उन्होंने विस्तार से बताया.
अर्जुन ने बताया कि, दोनों अलग-अलग जाति से हैं, जिसके चलते उनके घरवाले शादी के खिलाफ थे. इसके बावजूद उन्होंने एक दूसरे को अपने जीवनसाथी के रूप में चुना. आज वे अपने बेटे के साथ हंसी खुशी जीवन जी रहे हैं. उन्होंने बताया कि 14 फरवरी 2007 को उन्होंने मंदिर में शादी की थी. अर्जुन और सीमा ने कहा कि, अगर एक दूसरे के प्रति प्रेम और विश्वास है तो कोई किसी भी प्यार करने वाले को जुदा नहीं कर सकता.
यह भी पढ़ें-Valentine Day Special: दिलचस्प है 'पद्मा-भोलानाथ' की Love Story, मरने के बाद भी निभाया वादा
उन्होंने कहा कि इन 16 सालों में हम लोगों ने कई बार मुश्किल भरा समय देखा. लव मैरिज करने के कारण उन्हें किराए के घर में भी रहना पड़ा और हमारे परिवार की तरफ से किसी प्रकार का सहयोग नहीं मिला. इससे उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा, लेकिन उन्होंने कभी भी हार नहीं मानी. इसके अलावा हमारे बीच कई बार लड़ाई-झगड़े भी हुए, लेकिन हम एक दूसरे से कभी अलग नहीं हुए. अर्जुन प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं जबकि उनकी पत्नी सीमा एक अस्पताल में नौकरी करती हैं. इस प्रकार से ये लोग हंसी खुशी अपना जीवन जी रहे हैं.
यह भी पढ़ें-Valentines Day gift: सूरत में वेलेन्टाइन डे पर पति के लिए गोल्ड प्लेटेड गुलाब का गुलदस्ता