नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने आगामी सितंबर में प्रस्तावित जी 20 समिट के मद्देनजर नोएडा व ग्रेटर नोएडा को सजाने संवारने की तैयारियां शुरू कर दी हैं. प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक समिट के दौरान दोनों शहरों की बड़े स्तर पर ब्रांडिंग की जाएगी.
नोएडा-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने बताया कि जी 20 के मद्देनजर दोनों शहरों नोएडा और ग्रेटर नोएडा को बड़े स्तर पर सजाया जाएगा. उनकी ब्रांडिंग की जाएगी ताकि जी 20 के दौरान यहां पर आने वाले लोग शहरों की भव्यता को देख सकें. सीईओ ने प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक कर दोनों शहरों के प्रमुख मार्गों, चौराहों, प्रवेश द्वार व बाजार आदि जगहों पर सभी कार्य सिलसिलेवार और जल्दी करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जिन सड़कों की रिसर्फेसिंग कराने की जरूरत है उनकी शीघ्र रिसर्फेसिंग कराई जाए बाकी सड़कें पैच वर्क कराकर दुरुस्त कराई जाएं.
ये भी पढ़ें: Delhi Budget Session 2023: सोमवार तक के लिए सदन की कार्यवाही हुई स्थगित
ग्रेटर नोएडा वेस्ट, हिंडन ब्रिज, कुलेसरा, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे सहित सभी प्रवेश द्वारों का सुंदरीकरण कराया जाएगा. इसके लिए डिजाइन तैयार कर लिया गया है. परी चौक, चार मूर्ति, गोल चक्कर और अल्फा वन समेत सभी प्रमुख गोलचक्करों को प्राधिकरण जल्द सुंदरीकरण कर उनका स्वरूप बदलेगा. उन्होंने कहा कि जी-20 के मद्देनजर दोनों शहरो के सभी एंट्री और एग्जिट प्वाइंट की रिसर्फेसिंग और विद्युतीकरण किया जाएगा. प्लांटेशन के साथ ही अन्य सुधार किए जाएंगे ताकि जी 20 समिट के दौरान आने वाले लोग इन शहरों की सुंदरता को देख सकें.
जी 20 समिट को देखते हुए दोनों शहरों में फसाड लाइटिंग, वॉल पेंटिंग, स्कल्पचर और मेट्रो पिलर पर पेंटिंग आदि कार्य कराए जा रहे हैं. साथ ही नोएडा- ग्रेटर नोएडा में प्रमुख जगहों पर जी-20 के लोगो लगाए जा रहे हैं. उद्यान विभाग द्वारा प्रमुख मार्गों पर फ्लावर बेड विकसित व पार्क में ग्रीन बेल्ट को दुरुस्त किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें-LG Targeted Kejriwal: सीएम केजरीवाल के सामने LG ने कहा- बोलने की मर्यादा टूटी