नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी) के मेयर पद के लिए निर्मल जैन निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. आज हुए चुनाव के दौरान पूर्व मेयर अंजु कमलकांत ने उनके नाम की घोषणा की. ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए निर्मल जैन ने बताया कि अभी के समय कोरोना से बचाव ही उनकी पहली प्राथमिकता है.
'यह समय राजनीति का नहीं'
निर्मल जैन ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह स्वयं दिल्ली के हालात पर नजर बनाए हुए हैं और मैं भी मानता हूं कि यह समय राजनीति करने का नहीं है. इसलिए निगम और दिल्ली सरकार कोरोना से आम लोगों के बचाव के लिए एक साथ मिलकर काम करेगी. अभी के समय निगम की आर्थिक स्थिति भी बदहाल है क्योंकि दिल्ली सरकार द्वारा अभी तक निगम को कोई अनुदान नहीं मिला है. जब तक निगम को दिल्ली सरकार द्वारा अनुदान नहीं मिलता तब तक निगम की आर्थिक स्थिति बदहाल ही रहेगी.
'जरूरत पड़ने पर दी जाएगी PPE किट'
सफाई कर्मचारियों को पीपीई किट देने के सवाल पर नवनिर्वाचित मेयर निर्मल जैन ने कहा कि अभी हमारा पूरा ध्यान कोरोना से लोगों की सुरक्षा पर है. अगर जरूरत पड़ती है तो सफाई कर्मचारियों को भी पीपीई किट दी जा सकती है.