नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में घर के सामने कूड़ा फेंकने को लेकर विवाद हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की जमकर पिटाई की गई. मामले से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में पड़ोसी के द्वारा महिला को भी पीटा गया है. पुलिस ने मामले में आरोपी पड़ोसी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
मामला गाजियाबाद केला भट्टा इलाके का है, जहां पर कूड़ा फेंकने के विवाद में दबंग पड़ोसी ने एक व्यक्ति पिटाई कर दी. महिला बीच-बचाव करने आई तो उसके साथ भी मारपीट की गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग एक घर के बाहर जमा हैं. युवक पर डंडे से हमला किया जा रहा. युवक सड़क पर गिर जाता है, लेकिन दबंग लगातार उसे डंडे से मारते हुए दिखाई पड़ रहा है. वीडियो 8 सितंबर, शुक्रवार का बताया जा रहा है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी का नाम हाजी कुरेशी है. जबकि पीड़ित पड़ोसी का नाम सुभान है.
गौरतलब है कि दिल्ली-एनसीआर में मामूली बात पर मारपीट के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं. विवाद सिर्फ इतना था कि पड़ोसी ने पड़ोसी के घर के सामने कूड़ा फेंक दिया था. इस मामले को बातचीत से भी सुलझाया जा सकता था, लेकिन धैर्य की कमी और गुस्से की वजह से इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया. मामले में एसीपी निमेष पाटिल का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. मामला कूड़े के विवाद का था. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के संज्ञान में घटना आई.
ये भी पढ़ें: