नई दिल्ली/गाजियाबाद: अगर आप दिल्ली एनसीआर में रहते हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल आगामी 29 अगस्त को गाजियाबाद के मेरठ रोड स्थित एचआरआईटी कॉलेज में सांसद रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है. इस मेले में एचसीएल, एचडीएफसी समेत 200 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियां शामिल होंगी, जिसमें 10 पास से लेकर एमटेक और एमबीए कर चुके लोगों की नौकरी लग सकती है.
इस रोजगार मेले का आयोजन राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल द्वारा किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सांसद रोजगार मेले में 200 से अधिक बड़ी कंपनियां शामिल होंगी. इसमें कई मल्टीनेशनल कंपनियों से लेकर स्टार्टअप समेत विभिन्न सेक्टर की कंपनियां भी शामिल होंगी. मेले को सफल बनाने में जिला प्रशासन द्वारा भी पूरा सहयोग किया जा रहा है. इस मेले के बारे में जिला रोजगार अधिकारी को युवाओं को जागरूक करने के लिए निर्देश दिया गया है. मेले का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल द्वारा किया जाएगा.
यह भी पढ़ें-Chandrayaan 3: चंद्रयान-3 पर सीएम केजरीवाल ने कहा- 'देश को गर्व, ISRO इतिहास रचने जा रहा है'
सांसद अनिल अग्रवाल ने बताया कि एक तरफ लगातार यह सुनने को मिलता है कि नौकरियां नहीं है, वहीं दूसरी तरफ जब हम इंडस्ट्रियल सेक्टर के लोगों से मिलते हैं तो वह हमसे यह कहते हैं कि अच्छे एंप्लॉई नहीं मिल रहे हैं. ऐसे में एंप्लॉई और कंपनी के बीच गैप को खत्म करने और युवाओं को बड़े स्तर पर रोजगार दिलाने के लिए मेले का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देशभर में रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं. इस मेले में शामिल होने के लिए अब तक करीब तीन हजार युवा अपना पंजिकरण करा चुके हैं. रजिस्ट्रेशन पूरी तरह से नि:शुल्क है. वहीं अगर कोई युवा बिना रजिस्ट्रेशन कराए मेले में पहुंचता है तो उसके लिए ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा रखी गई है.
यह भी पढ़ें-G-20 summit: दिल्ली सरकार के अस्पतालों में भी आपातकालीन स्थिति के लिए बेड आरक्षित करने की तैयारी