नई दिल्ली: गांधीनगर विधानसभा क्षेत्र में नगर निगम से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए स्थानीय विधायक अनिल बाजपेई ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम के कमिश्नर विकास आनंद से मुलाकात की. इस दौरान विकास आनंद ने क्षेत्र की समस्याओं का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया.
अतिक्रमण सबसे बड़ी समस्या
कमिश्नर से मुलाकात के बाद अनिल वाजपेई ने कहा कि क्षेत्र में गली एक दर्जन समस्याओं के समाधान के लिए उन्होंने विकास आनंद से मुलाकात की है. गांधीनगर विधानसभा क्षेत्र में सबसे बड़ी समस्या अतिक्रमण की है, क्षेत्र में जगह-जगह हुए अतिक्रमण की वजह से लोगों का चलना मुश्किल हो गया है. बिल्डिंग माफिया और राजनीतिक रसूख रखने वाले लोगों ने एक पूरी सड़क को ही कब्जा कर मार्केट बना लिया है. जो गांधीनगर में जाम की समस्या के सबसे बड़ी वजह है. विधायक ने कांति नगर इलाके स्थित पॉलिक्लिनिक के आसपास किए गए अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में बढ़ी मच्छरों की उत्पत्ति, निगम की लापरवाही से खतरे में जनता
और भी हैं मांगें
अनिल बाजपेई ने बताया कि क्षेत्र में ढलावघर भी बड़ी समस्या है. ढलाव घर में कूड़े का ढेर लगा रहता है, जिससे गंदगी फैलती है. इसके अलावा क्षेत्र के पार्कों में चौकीदार रखने की मांग की है. इलाके की ड्रेन की सफाई की बात भी उनकी तरफ से कमिश्नर के समक्ष रखी गई है. वहीं बढ़ते कोरोना के मामले के मद्देनजर गांधीनगर विधानसभा क्षेत्र में सैनिटाइजेशन कराने की भी मांग कमिश्नर से की गई है.