नई दिल्ली: शाहदरा पुलिस ने ट्रक चालक को बंधक बनाकर ट्रक सहित लाखों की लूट मामले का खुलासा किया. पुलिस ने डकैती में शामिल पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि सोमवार तड़के सूचना मिली की गांधीनगर कपड़ा बाजार के एक कारोबारी का कपड़ा लेकर जा रहे ट्रक को बदमाशों ने सीमापुरी इलाके ड्राइवर को बंधक बनाकर लूट लिया. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सीमापुरी थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच की.
पुलिस ने दिल्ली एनसीआर के लगभग 25 किलोमीटर में 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों का विश्लेषण किया और स्थानीय जानकारी विकसित की. जाँच में पता चला की बदमाशों ने ट्रक चालक को अलीगढ़ के पास सड़क पर फेंक दिया. चालक की उचित चिकित्सा के बाद जांच की गई और उससे पूछताछ कर घटना स्थल का पता लगाया गया.
घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज का बारीकी से विश्लेषण किया और संदिग्ध सफेद रंग की अर्टिगा कार की पहचान की. उसके बाद कार के मालिकों को बुलाया गया. संदिग्ध वाहन मालिक से पूछताछ करने पर मालिक ने कहा कि उनके वाहन ने चालक कुंवर जीत द्वारा मुरथल के लिए बुकिंग ली थी.
कुंवर जीत से पूछताछ करने पर पता चला कि संदिग्ध वाहन मुरथल नहीं गया था, बल्कि जीटी करनाल रोड और उत्तर प्रदेश गया था. इस पर वाहन चालक को हिरासत में ले लिया गया. पूछताछ में पता चला कि संदिग्ध वाहन के चालक के दोस्त विकास ने मुरथल में बुकिंग के लिए ड्राइवर के माध्यम से वाहन किराए पर लिया था. अपराध में इस्तेमाल की गई अर्टिगा कार को जब्त कर लिया गया है.
गिरफ्तार आरोपी से लगातार पूछताछ करने पर उसने खुलासा किया कि उसके साथी आशीष , राहुल, अक्षय, गुलफाम उर्फ़ सानू, मोसिन, मोहसिन और विकास ने ट्रक लूटने और पैसा साझा करने की साजिश रची. इस खुलासे के बाद मोहसिन को इंद्र पुरी और आशीष को कर्दमपुरी से गिरफ्तार किया गया. इसके बाद दोनों आरोपियों की निशानदेही पर लूटे गए ट्रक को ट्रोनिका सिटी के पास सड़क किनारे से 6 बड़े कार्टन होजरी सामग्री के साथ बरामद कर लिया गया.
गिरफ्तार किए गए सभी पांच आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया. अपराध में इस्तेमाल किए गए हथियार को बरामद करने और बचे हुए आरोपियों राहुल और अक्षय को गिरफ्तार करने के लिए दो आरोपियों गुलफाम और विकास की पीसी रिमांड ली गई. जबकि बाकी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए भी छापेमारी की जा रही है.
- ये भी पढ़ें: Crime In Delhi: घर में सेंधमारी करने वाले एक शातिर चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सामान बरामद
प्रतिबंधित पटाखों की बिक्री का भंडाफोड़: पूर्वी दिल्ली के स्पेशल स्टाफ की टीम ने मनी ट्रांसफर की आड़ में प्रतिबंध पटाखों की बिक्री का भंडाफोड़ किया है. स्पेशल स्टॉफ ने दुकान में न्यू कोंडली की एक मनी ट्रांसफर की दुकान में छापा मार कर 260 किलोग्राम प्रतिबंधित फटाखा बरामद किया है. स्पेशल स्टॉफ ने दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान 42 वर्षीय विपिन गुप्ता के तौर पर हुई है, वह न्यू कोंडली इलाके का रहने वाला है.