नई दिल्ली: राजधानी के उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में मनी ट्रांसफर सेंटर में बदमाशों ने लूट की वारदात की अंजाम दिया है. इतना ही नहीं, विरोध करने पर बदमाशों ने मनी ट्रांसफर सेंटर के संचालक पर गोली चलाई और फरार हो गए. घायल दुकानदार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. इस लूट की पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान करने में जुटी है.
पीड़ित विक्रम ने बताया कि वह शास्त्री पार्क इलाके में मनी ट्रांसफर सेंटर चलाता है. सोमवार रात करीब 11 बजे वह अपना सेंटर बंद कर रहा था. तभी कुछ बदमाश वहां पहुंचे और दिनभर के लेनदेन का करीब 2 लाख 25 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए. पीड़ित के विरोध करने पर बदमाशों ने उसपर फायरिंग कर दी. हालांकि गनीमत रही कि गोली पैर को छूते हुए निकल गई. विक्रम के मुताबिक लूट की वारदात को 2 बाइक से आए 3 बदमाशों ने अंजाम दिया. उसने बताया कि बदमाशों ने हेलमेट लगा रखा था, जिससे वह उनका चेहरा नहीं देख पाया.
यह भी पढ़ें-Delhi ATM Cash Van Loot: वजीराबाद में गार्ड की गोली मारकर हत्या के बाद का CCTV फुटेज आया सामने
सूचना के बाद मौके पर पहुंची शास्त्री पार्क थाना पुलिस की टीम ने विक्रम के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की छानबीन कर रही है. घटना के बाद इलाके के लोगों में रोष है. लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस को इलाके में गश्त बढ़ानी चाहिए, जिससे कि दिल्ली में लूट की घटनाएं न हों.
यह भी पढ़ें-दिल्ली: रूप नगर इलाके में कारोबारी से गन प्वाइंट पर 5 लाख रुपये की लूट, बदमाशों ने पैर में मारी गोली