ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा में बदमाशों ने घर में घुसकर महिला को मारी गोली, इलाके में दहशत का माहौल - डीसीपी सुनीति

ग्रेटर नोएडा में महिला को घर में घुसकर गोली मारने का मामला सामने आया है. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं पुलिस ने भी मामले में जांच शुरू कर दी है.

miscreants entered house and shot woman
miscreants entered house and shot woman
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 5, 2023, 5:17 PM IST

Updated : Sep 5, 2023, 6:33 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को घर में घुसकर महिला की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. महिला को बाइक सवार बदमाशों ने घर में घुसकर पांच गोलियां मारी, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिला मूल रूप से बिहार की थी, जो फिलहाल बादलपुर थाना क्षेत्र के छपरौला के औद्योगिक क्षेत्र में रह रही थी. दिनदहाड़े हुई इस हत्या से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की.

गोलियों की आवाज सुनकर पहुंचे लोग: जानकारी के अनुसार महिला घर पर अकेली थी. इस दौरान बाइक पर दो बदमाश आए और घर में घुसकर महिला से उसके पति के बारे में पूछा. इसपर महिला ने पति के बाहर गए होने की बात बताई. इसके बाद बदमाशों ने महिला पर ताबड़तोड़ पांच गोलियां चला दी. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. तभी गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को इस बारे में सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. महिला का नाम सोनी बताया जा रहा है और उसकी उम्र 30 साल थी.

पूर्व पति पर शक: डीसीपी सुनीति ने बताया कि मृतक महिला सोनी का पूर्व पति विनोद से विवाद चल रहा है, जिसके चलते वह दूसरे पति मौसम के साथ बृज विहार कॉलोनी में पिछले एक साल से किराए के मकान में रहती थी. घटना के बाद लोग महिला को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच कर रही है. वहीं आसपास के लोगों ने मृतक महिला के पूर्व पति पर उसकी हत्या कराने का शक जताया है.

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को घर में घुसकर महिला की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. महिला को बाइक सवार बदमाशों ने घर में घुसकर पांच गोलियां मारी, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिला मूल रूप से बिहार की थी, जो फिलहाल बादलपुर थाना क्षेत्र के छपरौला के औद्योगिक क्षेत्र में रह रही थी. दिनदहाड़े हुई इस हत्या से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की.

गोलियों की आवाज सुनकर पहुंचे लोग: जानकारी के अनुसार महिला घर पर अकेली थी. इस दौरान बाइक पर दो बदमाश आए और घर में घुसकर महिला से उसके पति के बारे में पूछा. इसपर महिला ने पति के बाहर गए होने की बात बताई. इसके बाद बदमाशों ने महिला पर ताबड़तोड़ पांच गोलियां चला दी. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. तभी गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को इस बारे में सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. महिला का नाम सोनी बताया जा रहा है और उसकी उम्र 30 साल थी.

पूर्व पति पर शक: डीसीपी सुनीति ने बताया कि मृतक महिला सोनी का पूर्व पति विनोद से विवाद चल रहा है, जिसके चलते वह दूसरे पति मौसम के साथ बृज विहार कॉलोनी में पिछले एक साल से किराए के मकान में रहती थी. घटना के बाद लोग महिला को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच कर रही है. वहीं आसपास के लोगों ने मृतक महिला के पूर्व पति पर उसकी हत्या कराने का शक जताया है.

यह भी पढ़ें-Delhi Crime: उत्तम नगर में सिर पर पत्थर मारकर युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

यह भी पढ़ें-जहांगीरपुरी में बदमाशों ने की बैट और पत्थर से मारकर की युवक की हत्या, वीडियो बनाकर किया वायरल

Last Updated : Sep 5, 2023, 6:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.