नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में एक जिम ट्रेनर के साथ दबंगों ने जमकर मारपीट की, घटना के 3 दिन गुजर जाने के बावजूद पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. पीड़ित ने वीडियो जारी कर मदद की गुहार लगाई है.
पीड़ित संजय ने बताया कि वह राजवीर कॉलोनी का रहने वाला है और पैसे से जिम ट्रेनर है. बुधवार देर रात वह जीम से घर जा रहा था तभी कार सवार लड़कों ने उसे रोक लिया और उसके ऊपर जानलेवा हमला किया गया, जिसमें उसके सिर पर गंभीर चोट आई है.
पीड़ित ने आरोप लगाया कि इस घटना की शिकायत के बाद भी गाजीपुर थाना पुलिस की टीम ने कोई कार्यवाई नहीं की है. उल्टे उस पर समझौता करने का दबाव बनाया जा रहा है. इस वीडियो के संज्ञान में आने के बाद पूर्वी दिल्ली जिला की डीसीपी अनुरोध गूगल ने बताया कि बुधवार आधीरात को गाजीपुर पुलिस स्टेशन में झगड़े के बारे में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई. सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पूछताछ करने पर पता चला कि घायल पेशे से जिम ट्रेनर हैं.
पुलिस की टीम लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल पहुंची तो पता चला कि घायल का इलाज चल रहा है. पीड़ित ने पुलिसकर्मी से कहा कि वह इलाज कराने के बाद थाने में अपनी शिकायत देगा. पूछताछ करने पर पता चला कि वह अपने दोस्त के साथ गली नंबर 02 राजवीर कॉलोनी दिल्ली में अपने घर पर बैठा था, तभी राजवीर कॉलोनी निवासी शिवम अपने दोस्तों के साथ आया और मीरपीट शुरू कर दिया. डीसीपी का कहना है कि इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Crime In NCR: पुलिस की गिरफ्त में भंडारी क्रांति गैंग के दो सदस्य, आरोपी पर दो दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज
ये भी पढ़ें: दिल्ली के नांगलोई में ताजिया जुलूस के दौरान हंगामा, पुलिस पर जमकर हुआ पथराव