नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया (Minor employee alleges rape on employer) है. पीड़िता का आरोप है कि उसके एंप्लॉयर ने उसके साथ दुष्कर्म किया, जिसके बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है. बताया जा रहा है कि पीड़िता नागालैंड की निवासी है.
कंपनी से ऑनलाइन संपर्क में आई थी नाबालिग युवती: मामला गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक सोसायटी का है, जहां पर एक ऑनलाइन कारोबार करने वाली कंपनी का ऑफिस है. आरोप है कि यहां पर 17 वर्षीय युवती को नौकरी के लिए बुलाया गया था, जिसके बाद एंप्लॉयर ने उसके साथ दुष्कर्म किया. युवती ने बताया है कि वह एंप्लॉयर से ऑनलाइन संपर्क में आई थी. क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस ने मामले में तहरीर लेकर मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया. इसपर बात करते हुए एसीपी रवि प्रकाश सिंह ने बताया है कि मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें-नाबालिग से रेप के प्रयास का मामला, आरोपी पूर्व संयुक्त सचिव एवी प्रेमनाथ को मिली जमानत
बताया जा रहा है कि युवती जरूरतमंद थी इसलिए वह नौकरी की तलाश में नागालैंड से गाजियाबाद पहुंची थी. उसे लगा था कि एक अच्छी कंपनी में नौकरी करके वह अपना और अपने परिवार का खर्च आसानी से उठा पाएगी. लेकिन इस घटना से युवती काफी आहत है. पुलिस ने बताया कि युवती का मेडिकल कराया जा रहा है और मामले में आगे की जांच भी की जा रही है. जल्द ही बाकि तथ्य भी सामने आएंगे.