नई दिल्ली/गाजियाबादः उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री असीम अरुण आज गाजियाबाद के दौरे पर रहे. प्रभारी मंत्री ने इस दौरान औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में विभिन्न औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारियों ने प्रभारी मंत्री को व्यापार करने में आ रही दिक्कतों से जहां अवगत कराया, वहीं व्यापारियों की सुरक्षा की बात कही. प्रभारी मंत्री ने उद्यमियों को आश्वस्त किया कि उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयासरत हैं. व्यापार को सुगम बनाने के लिए जहां सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है.
प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद में उद्योगों और उद्यमियों की सुरक्षा में कोई चूक न हो. उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा तो प्रदेश तरक्की करेगा. इसलिए उद्योगों को बढ़ावा देने की दिशा में कोई कसर न छोड़ी जाए. उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि भ्रष्टाचार से संबंधित कोई भी शिकायत उन्हें मिलती है तो वे कार्रवाई करने में जरा भी देर नहीं लगाएंगे.
प्रभारी मंत्री ने उद्यमियों से एक-एक कर सुझाव भी मांगे. प्रभारी मंत्री ने जीएसटी विभाग के अधिकारियों को विशेष रूप से निर्देशित किया कि उद्यमियों के उत्पीड़न की यदि कोई शिकायत मिली या फिर भ्रष्टाचार से संबंधित कोई मामला सामने आया तो उस पर बिना किसी देरी के कार्रवाई सुनिश्वित की जाए. प्रभारी मंत्री द्वारा गाजियाबाद नगर निगम के पांच प्रवर्तन पुलिस वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. नगर निगम में शामिल किए गए यह पांच वाहन 5 जोन में तैनात रहेंगे, एक वाहन में एक सब इंस्पेक्टर, एक ड्राइवर, दो कांस्टेबल, एक महिला कॉन्स्टेबल शामिल होंगी. इस पुलिस बल की मदद से नगर निगम अपने अतिक्रमण अभियान को सुचारू रूप से चला पाएगा. इसके साथ ही नगर निगम ने दो क्रेन भी खरीदी है जो यातायात पुलिस की मदद से सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े वाहनों को हटाने का काम करेंगी.
प्रभारी मंत्री असीम अरुण द्वारा अपने जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सामुदायिक केंद्र बौद्ध विहार अबूपुर निकट मुरादनगर नहर मोदीनगर का शिलान्यास किया गया. अति पिछड़े अनुसूचित जाति बाहुल्य ग्रामों के सर्वांगीण विकास हेतु संचालित एकीकृत विकास योजनान्तर्गत जनपद गाजियाबाद के विकास खण्ड मुरादनगर, परगना जलालाबाद ग्राम अबूपुर में सामुदायिक केन्द्र का शिलान्यास किया गया.
असीम अरुण ने बताया सामुदायिक केन्द्र का निर्माण एकीकृत विकास योजना के अन्तर्गत कराया जायेगा एवं निर्देशित किया गया कि सामुदायिक भवन के बरामदे का निर्माण एल शेप में कराया जाये जिससे भोजन आदि की व्यवस्था बरामदे में हो सके.