नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में खतरनाक प्रदूषण स्तर के बीच दिल्ली नगर निगम में अनुबंध पर कार्यरत स्प्रिंकलर मशीन और स्मॉग गन ट्रक के ड्राइवरों ने हड़ताल कर दी. स्प्रिंकलर मशीन और स्मॉग गन के ड्राइवर की हड़ताल से क्षेत्र में पानी का छिड़काव कार्य बंद हो गया है. इससे प्रदूषण के खिलाफ निगम के अभियान पर धक्का लगा है. हड़ताली ड्राइवरों ने दिल्ली नगर निगम के नंदनगरी स्टोर पर प्रदर्शन किया.
हड़ताली ड्राइवरों का कहना है कि वह लोग कॉन्ट्रैक्ट एजेंसी के माध्यम से दिल्ली नगर निगम की स्प्रिंक्लर मशीनों और स्मॉग गन को चलाते हैं, लेकिन उन्हें न तो वक्त पर वेतन मिलती है और न ही पूरी वेतन मिलती है.
ड्राइवरों ने कहा कि नौकरी के वक्त ठेकेदारों ने 18 हजार रुपये सैलरी, पीएफआई, ईएसआई देने का वादा किया था, जो पूरा नहीं किया जा रहा है. वेतन कभी भी समय पर नहीं आती है और न ही पीएफआई और ईएसआई के पैसे काटे जाते हैं. इसकी वजह से उन्हें पीएफ और ईएसआई का लाभ नहीं मिल पा रहा है. उन्हें वेतन भी महज 10 से 12 हजार रुपये दिया जाता है. उन्हें छुट्टी भी नहीं दिया जाता है. उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होगी वह लोग स्प्रिंकलर मशीन को फील्ड में नहीं लेकर जाएंगे.
ये भी पढ़ें : मेरा पति घर में घुसकर मार सकता है; मेरी जान बचाओ..., महिला सब इंस्पेक्टर की गुहार
ड्राइवरों की हड़ताल को लेकर शाहदरा नॉर्थ जोन के डिप्टी कमिश्नर संजय कुमार शर्मा ने कहा है कि स्प्रिंकलर मशीन का परिचालन उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है. वह हेड क्वार्टर से संचालित होता है. ऐसे में उनका क्या समस्या है इस बारे में जानकारी नहीं दे सकते हैं. बता दें कि दिल्ली नगर निगम ने प्रदूषण के मद्देनजर सड़कों और मैदानों में जमा धूल को उड़ने से रोकने के लिए स्प्रिंकलर मशीन से पानी का छिड़काव किया जाता है.