नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की तरफ से शनिवार को विशेष सफाई अभियान 'अब मेरी दिल्ली होगी साफ' की शुरुआत की गई. इस अभियान के तहत दिल्ली के अलग-अलग वार्डों में सफाई की गई. इस दौरान मेयर शैली ओबरॉय व अलग-अलग विधानसभा के आप विधायकों एवं पार्षदों ने श्रमदान देकर निगम कर्मचारियों का सहयोग किया.
इस विशेष सफाई अभियान की शुरुआत के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया कि, दिल्ली नगर निगम द्वारा मेगा सफाई अभियान 'अब दिल्ली होगी साफ' शुरू करने पर बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं. मुझे पूरी उम्मीद है कि यह अभियान जरूर सफल होगा और हमारी दिल्ली साफ-सुथरी बनेगी.
वहीं इस सफाई अभियान को लेकर मेयर शैली ओबरॉय ने कहा कि, हम दिल्ली को साफ करने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं. अब समय आ गया है कि हम आने वाले वर्षों के लिए एक मिसाल कायम करें. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश के साथ आम आदमी पार्टी के सभी पार्षद और विधायक सफाई कर्मचारियों के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान में भाग ले रहे हैं. हमारा लक्ष्य कचरा मुक्त दिल्ली है.
-
दिल्ली नगर निगम द्वारा मेगा सफ़ाई अभियान - अब दिल्ली होगी साफ़ - शुरू करने पर बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएँ। मुझे पूरी उम्मीद है कि ये अभियान ज़रूर सफल होगा और हमारी दिल्ली साफ़ सुथरी बनेगी। #AbDelhiHogiSaaf https://t.co/yLRfihdH9p
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">दिल्ली नगर निगम द्वारा मेगा सफ़ाई अभियान - अब दिल्ली होगी साफ़ - शुरू करने पर बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएँ। मुझे पूरी उम्मीद है कि ये अभियान ज़रूर सफल होगा और हमारी दिल्ली साफ़ सुथरी बनेगी। #AbDelhiHogiSaaf https://t.co/yLRfihdH9p
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 12, 2023दिल्ली नगर निगम द्वारा मेगा सफ़ाई अभियान - अब दिल्ली होगी साफ़ - शुरू करने पर बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएँ। मुझे पूरी उम्मीद है कि ये अभियान ज़रूर सफल होगा और हमारी दिल्ली साफ़ सुथरी बनेगी। #AbDelhiHogiSaaf https://t.co/yLRfihdH9p
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 12, 2023
दूसरी तरफ दिल्ली नगर निगम प्रभारी और विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा कि 15 साल में बीजेपी ने दिल्ली को कूड़े का ढेर बना दिया था. अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर आप पार्षद व विधायक एमसीडी कर्मचारियों के साथ मिलकर राजधानी को साफ करने में जुट गए हैं. जल्द ही हम दिल्ली को साफ सुथरा बनाएंगे.
यह भी पढ़ें-आदेश के बावजूद नाले की सफाई न करने पर हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार को लगाई फटकार