ETV Bharat / state

मेयर शैली ओबेरॉय ने आनंद पर्वत क्षेत्र का किया निरीक्षण, दिल्लीवासियों से की ये अपील - delhi latest news

दिल्ली में बुधवार को मेयर शैली ओबेरॉय ने वार्ड नंबर 85 का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को क्षेत्र की सफाई से संबंधित कई निर्देश भी दिए.

Mayor Shelly Oberoi inspected ward number 85
Mayor Shelly Oberoi inspected ward number 85
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 13, 2023, 9:10 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में महा-सफाई अभियान 'अब दिल्ली होगी साफ' के तहत मेयर शैली ओबेरॉय का वार्डों के औचक निरीक्षण का सिलसिला जारी है. मेयर विभिन्न वार्डों का दौरा कर सफाई व्यवस्था का जायजा ले रही हैं. इसी कड़ी में उन्होंने बुधवार को वेस्ट पटेल नगर के वार्ड संख्या 85 के आनंद पर्वत क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान मेयर ने आनंद पर्वत की सड़कों और आंतरिक गलियों की सफाई व्यवस्था का जाएजा लिया.

इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सड़क के किनारे अवैध भवन निर्माण सामग्री रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए, जिसके चलते दैनिक सफाई में दिक्कत आती है. इसके अलावा सुनिश्चित किया जाए कि कूड़ा उठाने वाले वाहन क्षेत्र में प्रतिदिन चक्कर लगाए और क्षेत्रों में इसके आने को लेकर बोर्ड लगवाए जाएं. साथ ही सभी जगह से कूड़ा इकट्ठा किया जाए.

इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को खाली प्लॉटों में पड़े कूड़े को भी हटवाने के निर्देश दिए. उन्होंने नागरिकों से यह आग्रह किया कि वे अपने क्षेत्र में सफाई बनाए रखने में सहयोग करें और खुले में कूड़ा न फेंके. उन्होंने यह भी कहा कि मुख्य घाटी रोड के पास पड़ी गाद को जल्द से जल्द उठवाया जाए. साथ ही थान सिंह नगर की मुख्य सड़क पर बंद नाली को खुलवाया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि फिर से इस तरह की स्थिति उत्पन्न न हो. निरीक्षण के दौरान उन्होंने क्षेत्र के पार्क से अतिक्रमण हटाने व उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें-जी20 समिट के बाद भी बरकरार रहेगी दिल्ली की खूबसूरती, जानें NDMC ने क्या कहा

मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा की सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में निगम, दिल्ली को साफ सुथरा बनाने के लिए गंभीर प्रयास कर रहा है. दिल्ली की सफाई व्यवस्था के साथ समझौता नहीं किया जाएगा. हमारा लक्ष्य दिल्ली को देश का सबसे स्वच्छ व सुंदर शहर बनाना है. सभी दिल्लीवासी इस अभियान में सहयोग करें और एमसीडी 311 ऐप पर फोटो के साथ सफाई संबंधित शिकायतें दर्ज कराएं. निगम द्वारा 24 घंटे में उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा. निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय पार्षद कविता चौहान और क्षेत्रीय उपायुक्त कुमार अभिषेक सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें-Delhi Cleanliness Drive: दिल्ली के त्रिलोकपुरी में AAP का सफाई अभियान, सड़क पर झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश

नई दिल्ली: राजधानी में महा-सफाई अभियान 'अब दिल्ली होगी साफ' के तहत मेयर शैली ओबेरॉय का वार्डों के औचक निरीक्षण का सिलसिला जारी है. मेयर विभिन्न वार्डों का दौरा कर सफाई व्यवस्था का जायजा ले रही हैं. इसी कड़ी में उन्होंने बुधवार को वेस्ट पटेल नगर के वार्ड संख्या 85 के आनंद पर्वत क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान मेयर ने आनंद पर्वत की सड़कों और आंतरिक गलियों की सफाई व्यवस्था का जाएजा लिया.

इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सड़क के किनारे अवैध भवन निर्माण सामग्री रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए, जिसके चलते दैनिक सफाई में दिक्कत आती है. इसके अलावा सुनिश्चित किया जाए कि कूड़ा उठाने वाले वाहन क्षेत्र में प्रतिदिन चक्कर लगाए और क्षेत्रों में इसके आने को लेकर बोर्ड लगवाए जाएं. साथ ही सभी जगह से कूड़ा इकट्ठा किया जाए.

इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को खाली प्लॉटों में पड़े कूड़े को भी हटवाने के निर्देश दिए. उन्होंने नागरिकों से यह आग्रह किया कि वे अपने क्षेत्र में सफाई बनाए रखने में सहयोग करें और खुले में कूड़ा न फेंके. उन्होंने यह भी कहा कि मुख्य घाटी रोड के पास पड़ी गाद को जल्द से जल्द उठवाया जाए. साथ ही थान सिंह नगर की मुख्य सड़क पर बंद नाली को खुलवाया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि फिर से इस तरह की स्थिति उत्पन्न न हो. निरीक्षण के दौरान उन्होंने क्षेत्र के पार्क से अतिक्रमण हटाने व उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें-जी20 समिट के बाद भी बरकरार रहेगी दिल्ली की खूबसूरती, जानें NDMC ने क्या कहा

मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा की सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में निगम, दिल्ली को साफ सुथरा बनाने के लिए गंभीर प्रयास कर रहा है. दिल्ली की सफाई व्यवस्था के साथ समझौता नहीं किया जाएगा. हमारा लक्ष्य दिल्ली को देश का सबसे स्वच्छ व सुंदर शहर बनाना है. सभी दिल्लीवासी इस अभियान में सहयोग करें और एमसीडी 311 ऐप पर फोटो के साथ सफाई संबंधित शिकायतें दर्ज कराएं. निगम द्वारा 24 घंटे में उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा. निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय पार्षद कविता चौहान और क्षेत्रीय उपायुक्त कुमार अभिषेक सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें-Delhi Cleanliness Drive: दिल्ली के त्रिलोकपुरी में AAP का सफाई अभियान, सड़क पर झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.