नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली जिला पुलिस की टीम ने ऑपरेशन सुदर्शन के तहत चलाए गए अभियान में कई अपराधियों को हवालात पहुंचा दिया है. पुलिस के अभियान में दिल्ली के विभिन्न इलाकों से लूटपाट, स्नैचिंग और चोरी के अलग-अलग मामलों में गिरफ्तारियां हुई है.
लूटपाट, स्नैचिंग और चोरी के 21 से ज्यादा अपराधिक मामलों में शामिल कुख्यात बदमाश को लक्ष्मी नगर थाना पुलिस ने एसडीएम ऑफिस के पास से गिरफ्तार किया है. पूर्वी दिल्ली की डीसीपी प्रियंका कश्यप ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान सत्येंद्र सिंह के तौर पर हुई है. वह ब्रह्मपुरी इलाके में का रहने वाला है. ऑपरेशन सुदर्शन के तहत चलाए गए अभियान में लक्ष्मी नगर थाना की एक टीम पेट्रोलिंग ड्यूटी पर थी. इस दौरान एसडीएम ऑफिस के पास एक युवक पुलिस की टीम को देखकर भागने लगा. पुलिसकर्मियों ने तुरंत उसे दबोच लिया, साथ ही उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक चाकू बरामद किया. पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान सतेंद्र सिंह के तौर पर बताई. सतेंद्र सिंह के खिलाफ चोरी और लूटपाट के 21 मामले दर्ज हैं. पूछताछ में चोरी और स्नेचिंग के 9 मामले का खुलासा हुआ है.
आनंद विहार बस टर्मिनल में यात्री का मोबाइल छीन कर भाग रहे इस मैटर को पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस की टीम ने दबोच लिया है. उसके पास से स्नैचिंग किया गया मोबाइल बरामद हुआ है. एसआई बिजेंदर कॉन्स्टेबल कांति और कॉन्स्टेबल लोकेंद्र आनंद विहार बस अड्डे के और गेट पर पेट्रोलिंग ड्यूटी पर थे इस दौरान उन्हें चोर-चोर की आवाज आई. पुलिसकर्मियों ने शोर मचा रहे शख्स से पूछा तो उसने बताया कि एक युवक उसका मोबाइल छीनकर भागा है. पुलिसकर्मियों ने भाग रहे बदमाशों का पीछा किया और उसे पकड़ लिया उसके पास से अलग-अलग इलाके से चोरी हुए तीन मोबाइल बरामद किए. गिरफ्तार आरोपी ने अपनी पहचान सोहन सिंह बताई. सोहन सिंह कल्याणपुरी का रहने वाला है. उसके खिलाफ पहले से चार अपराधिक मुकदमे दर्ज है.
न्यू अशोक नगर थाना पुलिस की टीम में इलाके में चोरी और स्ट्रैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के बाद से छीना गया एक मोबाइल बरामद हुआ है. डीसीपी प्रियंका कश्यप ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान मनीष के तौर पर हुई है. वह न्यू अशोक नगर इलाके का रहने वाला है. न्यू अशोक नगर थाना पुलिस की टीम वसुंधरा नगर इलाके के नाला रोड के पास से मनीष को गिरफ्तार किया है. उसने पूछताछ में खुलासा किया कि वह नगर थाना क्षेत्र में कई मामले में लिप्त रहा है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप