नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में एक महिला सहित दो लोगों की मौत हुई है. पहली घटना ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना क्षेत्र की है, जहां मानसिक तनाव के चलते एक युवक ने फांसी लगा ली. वही दूसरा मामला ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र का है, जहां एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. दोनों ही मामलों में पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुटी हुई है.
मानसिक तनाव के चलते युवक ने की आत्महत्या
ग्रेटर नोएडा के थाना रबूपुरा क्षेत्र के यमुना गौर सिटी सोसाइटी में रहने वाले एक 35 वर्षीय युवक ने मानसिक तनाव के चलते शुक्रवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. थाना रबूपुरा के प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि सुबह को गोपाल (35 वर्ष) निवासी यमुना गौर सिटी ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
40 वर्षीय महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत
ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र के इको विलेज-दो सोसाइटी में रहने वाली एक 40 वर्षीय महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के अनुसार ऐसा प्रतीत हो रहा है कि महिला का जहरीला पदार्थ खाने से मौत हुई है. थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह को थाना पुलिस को सूचना मिली कि सुधा (40 वर्ष) नामक महिला को गंभीर हालत में ग्रेटर नोएडा के यथार्थ अस्पताल में उनके पति ने भर्ती करवाया, जहां पर महिला की मौत हो गई.
थाना प्रभारी ने बताया कि महिला की 9 वर्ष पूर्व शादी हुई थी. महिला का शरीर नीला पड़ा हुआ है. उसे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उन्होंने कोई जहरीला पदार्थ का सेवन किया है. उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. थाना प्रभारी ने बताया कि अगर इस मामले में मृतका के परिजन कोई शिकायत करते हैं तो पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच करेगी.
ये भी पढ़ेंः
Crime In NCR: ड्राइविंग सीख रही महिला ने तीन लोगों पर चढ़ाई कार, फिर बेटी के साथ किया बवाल
नोएडा में बाइक सवार बदमाशों ने मेजर जनरल की पत्नी का पर्स लूटा, जांच शुरू