ETV Bharat / state

crime in noida: दूसरे युवक से प्रेमिका की नजदीकी बढ़ने पर एक्सपोर्ट कंपनी के कर्मचारी ने की थी आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

नोएडा में 14 सितंबर को युवक ने आत्महत्या की थी. आत्महत्या के 15 दिन बाद इसके कारणों पर से पर्दा उठ चुका है. युवक के मोबाइल से मिले वीडियो से कुछ खुलासे हुए हैं. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 27, 2023, 10:41 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के बरौला गांव में एक्सपोर्ट कंपनी के कर्मचारी के आत्महत्या के कारणों पर से पर्दा उठने लगा है. युवक ने 14 सितंबर को खुदकुशी की थी. पुलिस की जांच में बुधवार को सामने आया कि युवक ने प्रेम त्रिकोण के चक्कर में खुदकुशी की थी. युवक के मोबाइल में एक वीडियो मिला है, जिसमें उसने सुनील नाम के व्यक्ति को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया है.

पुलिस के मुताबिक, युवक का एक युवती से प्रेम प्रसंग था. कुछ समय पहले युवती की जिंदगी में एक और युवक आ गया और उसने एक्सपोर्ट कंपनी के कर्मचारी हाथरस निवासी 24 वर्षीय तेज प्रताप से बात करनी कम कर दी. तेज प्रताप ने युवती को कई बार दूसरे युवक से न मिलने के लिए कहा पर वह नहीं मानी. इस दौरान दोनों के बीच कई बार कहासुनी भी हुई.

मरने से पहले बनाया था वीडियो: आत्महत्या के पहले युवक ने एक मिनट का वीडियो भी बनाया था. वीडियो में युवती को बाबू संबोधित करते हुए तेज कह रहा है कि आई लव यू बाबू. मैं तुमसे इतना प्यार करता हूं, लेकिन तुमने सब मिट्टी में मिला दिया है. थाना प्रभारी संदीप चौधरी ने बताया कि इस मामले में तेज के परिजनों को बुलाया गया है. पूछताछ के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी. अभी तक परिजनों द्वारा किसी के खिलाफ कोई तहरीर नहीं दी गई है. मामले की जांच की जा रही है, जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: अपराधियों पर शिकंजा कसने का खाका तैयार, नोएडा में आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस मुस्तैद

पुलिस की लापरवाही: आत्महत्या के बाद युवक के पास से जो मोबाइल मिला, पुलिस ने उसे जांच के नाम पर अपने पास रख लिया. मोबाइल करीब 14 दिन तक चौकी में पॉलिथिन में रखा रहा, पर किसी पुलिसकर्मी ने उसे देखा तक नहीं. परिजनों को जब मोबाइल वापस किया तो उसमे एक वीडियो देखकर उनके होश उड़ गए. यह वीडियो युवक ने आत्महत्या के कुछ समय पहले ही बनाया था. इसमें उसने एक युवक को खुद की मौत का जिम्मेदार बताया है. परिजनों ने पुलिस से आरोपी पर कार्रवाई करने की मांग की है. पुलिस उस युवती की भी तलाश कर रही है, जिसको वीडियो में तेज प्रताप ने बाबू कहकर संबोधित किया है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में बदमाशों ने नाबालिग लड़के पर की फायरिंग, आपसी रंजिश की आशंका

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के बरौला गांव में एक्सपोर्ट कंपनी के कर्मचारी के आत्महत्या के कारणों पर से पर्दा उठने लगा है. युवक ने 14 सितंबर को खुदकुशी की थी. पुलिस की जांच में बुधवार को सामने आया कि युवक ने प्रेम त्रिकोण के चक्कर में खुदकुशी की थी. युवक के मोबाइल में एक वीडियो मिला है, जिसमें उसने सुनील नाम के व्यक्ति को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया है.

पुलिस के मुताबिक, युवक का एक युवती से प्रेम प्रसंग था. कुछ समय पहले युवती की जिंदगी में एक और युवक आ गया और उसने एक्सपोर्ट कंपनी के कर्मचारी हाथरस निवासी 24 वर्षीय तेज प्रताप से बात करनी कम कर दी. तेज प्रताप ने युवती को कई बार दूसरे युवक से न मिलने के लिए कहा पर वह नहीं मानी. इस दौरान दोनों के बीच कई बार कहासुनी भी हुई.

मरने से पहले बनाया था वीडियो: आत्महत्या के पहले युवक ने एक मिनट का वीडियो भी बनाया था. वीडियो में युवती को बाबू संबोधित करते हुए तेज कह रहा है कि आई लव यू बाबू. मैं तुमसे इतना प्यार करता हूं, लेकिन तुमने सब मिट्टी में मिला दिया है. थाना प्रभारी संदीप चौधरी ने बताया कि इस मामले में तेज के परिजनों को बुलाया गया है. पूछताछ के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी. अभी तक परिजनों द्वारा किसी के खिलाफ कोई तहरीर नहीं दी गई है. मामले की जांच की जा रही है, जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: अपराधियों पर शिकंजा कसने का खाका तैयार, नोएडा में आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस मुस्तैद

पुलिस की लापरवाही: आत्महत्या के बाद युवक के पास से जो मोबाइल मिला, पुलिस ने उसे जांच के नाम पर अपने पास रख लिया. मोबाइल करीब 14 दिन तक चौकी में पॉलिथिन में रखा रहा, पर किसी पुलिसकर्मी ने उसे देखा तक नहीं. परिजनों को जब मोबाइल वापस किया तो उसमे एक वीडियो देखकर उनके होश उड़ गए. यह वीडियो युवक ने आत्महत्या के कुछ समय पहले ही बनाया था. इसमें उसने एक युवक को खुद की मौत का जिम्मेदार बताया है. परिजनों ने पुलिस से आरोपी पर कार्रवाई करने की मांग की है. पुलिस उस युवती की भी तलाश कर रही है, जिसको वीडियो में तेज प्रताप ने बाबू कहकर संबोधित किया है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में बदमाशों ने नाबालिग लड़के पर की फायरिंग, आपसी रंजिश की आशंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.